// // Leave a Comment

Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में (08-05-2018)

1. धनबाद: पुर्व मुख्यमंत्री गुरु जी झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष एवं पुर्व मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए ।

Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में

Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में



धनबाद जिले के मैथन में झामुमो का आखरी दिन तीनदिवसीय महाधिवेषण में सर्वसम्मति से दिशोम गुरु वीर शिबू सोरेन जी को केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सर्वसम्मिति से चुना गया सभी महाधिवेषण में मौजूद झामुमो कार्यकर्ता एवं साथ मे सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं केंद्रीय कमिटि के पदाधिकारी व सभी जिला के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष महाअधिवेशन का सदन में हाथ उठाकर स्वागत किया ।

Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में

पुर्व मुख्यमंत्री गुरु जी झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष एवं पुर्व मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए


2. राँची : गुरुजनो एवं खिलाड़ियो ने भी किया चैम्पियनों का स्वागत ।


8वीँ हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशीप 2018 में झारखण्ड महिला हॉकी टीम ने हॉकी हरियाणा को 4-2 से  पराजित कर चैम्पियन बनकर पहली बार झारखण्ड आने पर रेलवे स्टेशन में खेल विभाग एवं हॉकी झारखण्ड के बाद मोरबादी एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं गुरुजनो ने भी जोरदार स्वागत किया, जैसे ही खिलाड़ी मोरबादी स्टेडियम में बस से पँहुचे हॉकी साई कोच एस0के0 मोहन्ती, साई कोच फुलकेरिया नाग एवं बरियातू सेंटर की हॉकी कोच करुणा पूर्ति की अगुवाई में दर्जनों खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सबका स्वागत किया । उसके बाद चैम्पियनों को पुष्प एवम आम के पल्लव से जल छिककर तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । इस स्वागत समारोह में साई सेंटर रांची तथा बरियातू हॉकी सेंटर की ख़िलाड़िया शामिल थी ।

Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में

गुरुजनो एवं खिलाड़ियो ने भी किया चैम्पियनों का स्वागत


1. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में मासस के नेतृत्व में कोलवाशरी का चक्का जाम किया गया ।


स्थानीय बेरोजगार युवाओं और विस्थापितों को नियोजन दिलाने के लिए मासस के बैनर तले हज़ारो महिला,पुरुषों के साथ एक धरना प्रदर्शन कर कोलवाशरी का चक्का जाम कर दिया गया । धरना प्रदर्शन में सभी महिलाओं के हाथ में झाड़ू और डंडा था । वे आक्रोशित होकर कोलवाशरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करते हुए इसके मुख्य गेट को जाम कर वहीं धरने पर बैठ गए ।

इस धरना का नेतृत्व मासस के संतोष मिश्रा, शंकर साव, राजेश पासवान, अजित बाउरी और नूना राय कर रहे थे ।इस धरना के माध्यम से प्रबंधन के सामने 11 सूत्री मांग को रखा गया । धरने की सूचना पर कोलवाशरी प्रबंधन आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन करने वाले लोगो से धरना स्थल पर ही बैठकर बात करने को राजी हुए ।

ये धरना आगे चलकर एक आमसभा में तब्दील हो गया और इस आमसभा की अध्यक्षता कॉ.संतु चटर्जी और  संचालन  कॉ.बादल बाउरी ने किया।इस दौरान कोलवाशरी प्रबन्धन के अधिकृत चार अधिकारियों को 11 सूत्री मांगपत्र सौपा गया जिसे उन्होंने स्वीकार कर मौजूद स्थानीय और विस्थापित लोगों को आश्वासन दिलाया कि अभी यहां काम शुरू नही हुआ है और काम 20 जून से शुरू होगा और जब भी शुरू होगा यहां के स्थानीय युवाओं को पहले नियोजन दिया जाएगा और इन सभी मांगों पर खरा उतरने की कोशिश की जाएगी ।

क्या है 11 सूत्री मांग ?

1)स्थानीय को रोजगार ।
2)समय पर वेतन का भुगतान ।
3)सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी का भुगतान ।
4)पहले से कार्यरत मजदूरों को बिना कारण बताए कार्य से हटाने के विरोध में ।
5)वेतन से पहले पे स्लिप का भुगतान ।
6)मजदूरों को इपीएफ की सुविधा देनी होगी ।
7)कम्पनी के अंदर प्राथमिक चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की सुविधा ।
8)सीएसआर के तहत आसपास गाँव को सुविधा देनी होगी ।
9)मजदूरी को सुरक्षा की सामग्री देनी होगी ।
10)मजदूरों को पहचानपत्र देना होगा ।
11)विस्थापितों के आश्रितों को नौकरी देनी होगी ।

धरना को सफल बनाने में प्रकाश चौहान, मुन्ना यादव, रामजी शर्मा, फ़ैयाज़ आलम, मोइज खान, राणा प्रताप, संजू चौहान (उपमुखिया, जोगरात), संदीप सिंह, मोती थापा, भोला बाउरी, कार्तिक मल्लिक, नयन गोराई, अंतु गोराई, मोनू मल्लिक, रामविलास पांडे, रवि राय, दिलीप मल्लिक, गुड्डू रविदास, रंजीत रविदास, निर्मल बाउरी, समशुद्दीन अंसारी, राणा प्रताप सिंह, अमित पात्रो, अखिलेश साव, सावन बाउरी, विवेक पाठक, शैलेंद्र यादव, विजय यादव, मिस्टर खान, दिलीप बाउरी, रंजीत बाउरी, सुबिर राय, सुनील राय, अभिषेक वर्मा, सन्नी बहादुर, संदीप चंद्रवंशी, आकाश, बेला राय (मुखिया,पंचमहली), अमावती राय, शर्मा बाउरी, गुनी मल्लिक, भूलन मल्लिक, आशा बाउरी, अनिता दास, अंजू चटर्जी, जुली मल्लिक, बुल्लू गोराई, कल्याणी मल्लिक, नैना गोराई, अन्नपूर्णा बाउरी इत्यादी पुरुष एवं महिलाएं शामिल हुए ।


4. धनबाद : बेहोशी की हालत में मिली छात्रा, इलाज कराने के बजाय आपस में झगड़ती रही दो थानों की पुलिस ।

जिला के ईस्टबासूरिया थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक से बेहोशी की हालत में एक छात्रा पुलिस को मिली। छात्रा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत थी, लेकिन महिला थाना पुलिस और ईस्टबासूरिया पुलिस आपस में झगड़ती रही ।

बता दें कि भूली थाना क्षेत्र के आजाद नगर की रहनेवाली छात्रा शाम को घर से ट्यूशन के लिए निकली थी । नशे की हालत में छात्रा ईस्टबासूरिया थाना क्षेत्र के बड़की बौआ के रेलवे ट्रैक से पुलिस को मिली । ईस्टबासूरिया पुलिस छात्रा को लेकर महिला थाना पहुंच गई । सूचना पाते ही छात्रा के परिजन व स्थानीय लोग भी पुलिस थाने पहुंच गए ।

छात्रा न तो कुछ बोल पा रही और न ही कुछ बताने की स्थिति में थी । परिजनों ने जब उसे पीएमसीएच ले जाने के लिए कहा तो ईस्टबासूरिया पुलिस और महिला थाना की पुलिस पीएमसीएच ले जाने को लेकर आपस में उलझ गए ।

महिला थाना की पुलिस और ईस्टबासूरिया पुलिस एक दूसरे के साथ तीखी बहस होती रही । पुलिस के इस रवैये को देख परिजन आक्रोशित हो गए । परिजनों ने महिला थाना में हंगामा करना शुरू कर दिया । परिजनों के हंगामे को देख महिला थाना से महिला पुलिस के साथ ईस्टबासूरिया की पुलिस छात्रा को पीएमसीएच ले गई ।
फिलहाल छात्रा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है । प्रारंभिक जांच में छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती की बात सामने नहीं आ रही है । पुलिस छात्रा के होश में आने का इंतजार कर रही है जिससे घटना का मूल कारण पता चल सके ।


5. धनबाद: धनबाद मे 14 से 17 मई तक आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय सब जुनियर कुराश प्रतियोगिता हेतु 40 सदस्यों की झारखंड कुराश टिम की घोषणा ।


राजकमल सरस्वती विधा मंदिर के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने धनबाद मे 14 से 17 मई तक आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय सब जुनियर कुराश प्रतियोगिता हेतु 40 सदस्यों की झारखंड कुराश टिम की घोषणा की तथा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दीं ।

इस अवसर पर झारखंड कुराश संघ के सचिव पप्पू कुमार ने महिला कोच आरती कुमारी, पुरूष कोच सुदीप चक्रवर्ती और टीम मैनेजर धीरज कुमार को बनाए जाने की घोषणा की ।

झारखंड कुराश दल में सबसे ज्यादा खिलाड़ी धनबाद से है साथ ही पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, गिरीडीह के भी खिलाड़ी इसमें सम्मिलित है । सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है ।

 40 सदस्यों वालें झारखंड कुराश दल मे कई खिलाड़ीयों के पदक जीतने की संभावना है, ऐसे में धनबाद के खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की आशा है ।

इनमें से कुछ प्रतिभावान खिलाड़ी के नाम हैं ....दिक्षा, मानसी,स्वर्णिम, पलक,प्रगति, सिमरन, बबली,समरीधी,हरसिना,,प्रकाश, प्रेरित, देव,ईमरान, अभय,प्रिंस, सुशांत, प्रभात,सौरभ, मानस,विकास ।

Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में

धनबाद मे 14 से 17 मई तक आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय सब जुनियर कुराश प्रतियोगिता हेतु 40 सदस्यों की झारखंड कुराश टिम की घोषणा


6. धनबाद:  कतरास विकास मंच के तत्वावधान में लगातार 320वें दिन भी कतरास रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर हुई संध्या प्रार्थना ।


कतरास विकास मंच के तत्वावधान में 23/06/2017 से, धनबाद-कतरास-चन्द्रपुरा रेलवे लाइन को पुनः चालू कराने के उद्देश्य से प्रारंभ हुई संध्या प्रार्थना सभा आज दिनांक 08.05.2018 को लगातार 320वें दिन भी कतरास रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर जारी रही ।

सभा में मंच के अध्यक्ष श्री नितेश ठक्कर, मणी शर्मा, राजेश कुमार रवि, कुंदन भुईंयाँ, डॉ पुष्पेश कुमार इन्दु, रामचन्द्र साव, महेन्द्र साव, करन केडिया,  सियाराम सिंह, रामचन्द्र भगत, संजय स्वर्णकार, अनुज रवानी, पंकज साव, प्रह्लाद बर्मन, विश्वनाथ गुप्ता, गोविंद केशरी, संतोष केशरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए ।

Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में

कतरास विकास मंच के तत्वावधान में लगातार 320वें दिन भी कतरास रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर हुई संध्या प्रार्थना 


7. राँची : राँची में पुलिस महानिरीक्षक एवं उप-महानिरीक्षक की अगुवाई में पुलिस महानिदेशक उनके कार्यालय कक्ष में औपचारिक मुलाकात की।


आज दिनांक-08.05.2018 को पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची में श्री ए0एन0 महापात्रा, पुलिस महानिरीक्षक, सी0आई0 एस0एफ0, पूर्वोत्तर सेक्टर, राँची एवं श्रीमती नीता सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सी0आई0 एस0एफ0, पूर्वोत्तर सेक्टर, राँची की अगुवाई में सी0आई0एस0 एफ0 के कुल छः प्रशिक्षु सहायक समादेष्टाओं ने मुलाकात के दौरान झारखण्ड राज्य में आपराधिक गतिविधियों, नक्सल उन्मूलन अभियान एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने प्रशिक्षु सहायक समादेष्टाओं को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।


8. गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के फुलवारटोली के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना मे दो लोगों की मौके पर ही मौत ।


गुमला/चैनपुर थाना क्षेत्र के फुलवारटोली के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना मे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । एक गंभीर रूप से घायल हो गया । मृतक मे चैनपुर के हर्रा पतरा टोली निवासी माईकल लकड़ा उम्र 35वर्ष व डुमरी के बेर्री निवासी सुमन लकड़ा उम्र 36 वर्ष शामिल है । वही हर्रा पतरा टोली निवासी सुबोध लकड़ा उम्र 27 गंभीर रूप से घायल हो गया है । जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए चैनपुर अस्पताल ले जाया गया । बता दे कि तीनो लोग डुमरी के बेर्री गांव से लौट रहे थे । इसी बीच मोटरसाइकिल दुर्घटना हुई । मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे ले लिया ।

Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में

चैनपुर थाना क्षेत्र के फुलवारटोली के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना मे दो लोगों की मौके पर ही मौत


9. धनबाद : बार एसोसियशन अधिवक्तता अश्विनी कुमार के मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर आंदोलन जारी ।


धनबाद बार एसोसियशन अधिवक्तता अश्विनी कुमार के मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर आंदोलन पर है।बार एसोसिएसन के अध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी ने कहा कि पिछले 2 मई से ही अधिवक्तता आंदोलन पर है । इसके बावजूद मांगो पर सुध नहीं ली जा रही ।

विदित हो की पिछले 27 अप्रैल को बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने पुराना बाजार के अधिवक्तता अश्विनी कुमार को नाबालिग के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया था । पुलिस के द्वारा अधिवक्तता के घर के दरवाजे को आधी रात में गैस कटर से काटकर उन्हें गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ धनबाद बार एसोसियशन सकते  में थी। जिसके बाद आंदोलन पर जाने के निर्णय के साथ 2 मई से अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार के साथ अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग कर लिया। अधिवक्ताओं का यह आंदोलन बदस्तूर जारी है ।

10. धनबाद : बाघमारा प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया के द्वारा लुतिपहाड़ी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु स्थल जांच किया गया ।


आज दिनांक 08.05.18 को बाघमारा प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया के द्वारा लुतिपहाड़ी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु स्थल जांच किया गया । मामला ये है कि कुछ दिन पहले बाघमारा प्रखंड अंतर्गत लुतिपहाड़ी पंचायत के  मो. इम्तियाज़ द्वारा बाघमारा प्रमुख को आवेदन दिया गया जिसमे था कि एक वर्ष पूर्व ही प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु सेक डाटा में नाम दिया गया है लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें वंचित रखा गया है । जानकारी मिलने पर बाघमारा प्रमुख लुतिपहाड़ी पंचायत स्थल जांच को पहुंची । प्रथम दृष्टता देख बाघमारा प्रमुख द्वारा कहा गया कि लाभुक को आवास मिलना चाहिए बाकि पंचायत सेवक लक्ष्मी नारायण सिन्हा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु नियुक्त समन्वय जितेंद्र साव को कहा गया है की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट उन्हें पेश करे । जिसके आलोक में आगे की करवाई की जाएगी ।

Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में

बाघमारा प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया के द्वारा लुतिपहाड़ी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु स्थल जांच किया गया



0 Comments:

Post a Comment