धनबाद : पीएम मोदी 25 मई को आ सकते हैं धनबाद, अधिकारियों ने बलियापुर हेलीपैड किया निरीक्षण ।
Jharkhand News Updates in Hindi - झारखण्ड न्युज़ अपडेट्स हिन्दी में (09-05-2018) |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को धनबाद आ सकते हैं। इसी देखते हुए अधिकारियों ने मंगलवार को बलियापुर हेलीपैड का निरीक्षण किया।
25 मई को सिंदरी खाद कारखाना की संभावित शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर धनबाद एसएसपी मनोज चौथे, सिटी एसपी पीयूष पांडे, डीडीसी कुलदीप चौधरी, डीआरडीए निदेशक, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जैप कमांडेंट, सिंदरी डीएसपी, इंस्पेक्टर बलियापुर सिंदरी जोड़ापोखर झरिया के थाना प्रभारी आदि बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
पीएम मोदी 25 मई को आ सकते हैं धनबाद, अधिकारियों ने बलियापुर हेलीपैड किया निरीक्षण । |
कार्यक्रम को लेकर हवाई पट्टी में स्थल निरीक्षण के दौरान तीन हेलीपैड, पार्किंग स्थल, हवाई पट्टी की घेराबंदी, वाटर प्रूफ पंडाल, वीआईपी मार्ग आदि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर जायजा लिया।प्रशासनिक अधिकारी ने हवाई पट्टी स्थल का वीडियोग्राफी भी किया ।
अवश्य पढ़ें : फिर से गुलज़ार होगा धनबाद का ऐतिहासिक सिंदरी शहर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खोलेंगे खाद कारखाने में लगा ताला ।
धनबाद : कांको बिनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़ भाया गोल बिल्डिंग तक करीब 20 किलोमीटर 331 करोड़ के लागत से फोर लेन सड़क बनेगा |
कांको बिनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़ भाया गोल बिल्डिंग तक करीब 20 किलोमीटर 331 करोड़ के लागत से फोर लेन सड़क बनेगा । कल दिनांक 8 मई को मंत्रीपरिषद (कैबिनेट) की बैठक में निर्णय लिया गया । फॉर लेन सड़क पास करने की ख़ुशी में आज मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल, गणेश मिश्रा, विक्रांत कुमार, रामदेव प्रसाद महतो समेत अन्य ने गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार व्यक्त किया ।
कांको बिनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़ भाया गोल बिल्डिंग तक करीब 20 किलोमीटर 331 करोड़ के लागत से फोर लेन सड़क बनेगा | |
धनबाद : राजगंज पुलिस को मिली सफलता
पिकअप वैन का आगे तथा पीछे का नंबर अलग-अलग है । पुलिस ने नंबर का रजिस्ट्रेशन चेक किया जिसमें गोपालगंज निवासी संजय महतो का नाम आ रहा है जबकि दूसरे नंबर का कोई पता नहीं चल पाया । बिहार का रजिस्ट्रेशन सामने आने पर पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि जब्त अंग्रेजी शराब बिहार ले जा जाया रहा था । पुलिस द्वारा जब्त शराब टुंडी की दिशा से आ रही थी । टुंडी के मनियाडीह में अवैध शराब बनाने का सुरक्षित स्थान है । ¨सदरी डीएसपी ने छापामारी कर भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की थी । लेकिन इलाके में यह अवैध धंधा कुछ ही दिन बाद पुन: शुरू हो गया । पिछले वर्ष डोमनपुर में एक घर से भारी मात्रा में रॉयल स्टैग के अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया था। घर के मालिक सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।
राजगंज पुलिस को मिली सफलता |
अगर आपके इलाके में लगे चापानल काम नहीं कर रहे हैं तो टोल फ्री नंबर 180034564502 पर शिकायत भेजें।
0 Comments:
Post a Comment