Sahoo Trailer Breakdown : साहो होगी इस साल की सबसे बड़ी हीट फिल्म, महज़ 24 घंटों मे ही साहो के यु-ट्युब टीज़र को मिले इतने व्युज़ ।
बाहुबली फिल्म सफलता के बाद साउथ के मेगा स्टार प्रभास की नयी फिल्म साहो का दुसरा टीज़र यु-ट्युब पर रिलिज़ हो चुका है । इस टीज़र का तेलुगु, तमिल और मलयाम वर्ज़न रिलिज़ किया है UV Creations ने जो कि दक्षिण भारत की एक जानी मानी फिल्म प्रोडक्शन हाउस है । इसकी शुरुआत वम्षी कृष्णा रेड्डी और प्रमोद उप्पालापट्टी ने वर्ष 2013 में की । UV Creations ने अपने सफर की शुरुआत मिर्ची नाम की फिल्म से की जिसमें मुख्य भुमिका में प्रभास ही थे । साहो का हिन्दी वर्जन रिलिज़ किया है भारत की सबसे बड़ी म्युज़िक और फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी T-Series ने ।
Sahoo Trailer Breakdown Imahe
साहो के ट्रेलर को चार अलग अलग भाषाओं में रिलिज़ किया गया है
साहो फिल्म का मेन ऑफिशियल यु-ट्युब टीज़र लॉंच किया गया 12 जुन 2019 को और महज़ चौबीस घंटों ने भीतर ही इस टीज़र के सभी वर्जन को मिला कर 55+ मिलियन व्युज़ हो चुके है । यु-ट्युब की भारतीय साईट पर साहो फिल्म का मेन टीज़र ट्रेंड कर रहा है और पब्लिक का रिएक्शन तो देखते ही बन रहा है ।
साहो के हिन्दी टीज़र को मिले 25+ मिलियन व्युज़, तेलुगु को 17+ मिलियन, तमिल को मिले 11+ मिलियन व्युज़ और मलयालम वर्जन को मिले 1+ मिलियन व्युज़ ।
Saaho Action Scene
हॉलीवुड की मुवी को टक्कर देता नज़र आता है साहो
साहो फिल्म का टीज़र कई मायमों में हॉलीवुड की मुवी को टक्कर देता हुआ नज़र आता है, फिल्म का ज़ॉनर एक्शन थ्रिलर है जिसमे ढेर सारे हाई क्वालिटी विजुअल इफ्फेक्ट डाले गये है । इस फिल्म का निर्देशन किया है सुजीत रेड्डी ने जिंहोने मात्र 23 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म रन राजा रन से अपने फिल्म डाएरेक्टर करियर का आगाज़ किया जो 2014 में आई थी । साहो उनकी दुसरी फिल्म है ।
Saaho Action Scene
साहो फिल्म का कुल बजट 300 करोड़ रुपये का है
साहो फिल्म का कुल बजट 300 करोड़ रुपये का है जिसमें विजुअल इफेक्ट्स की लागत भी शामिल है । फिल्म की शुटिंग हैदराबाद, मुम्बई, आबुधाबी, दुबई, रोमानिया और युरोप के कुछ हिस्सों में की गयी है । फिल्म के कई सीन को तेलगु के साथ साथ हिंदी और तमिल में भी शुट किया गया है । फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज़ किया जायेगा ।
मल्टीस्टार कास्ट
साहो फिल्म की मुख्य भुमिका में प्रभास के अलावा, श्रद्धा कपुर, जैकी श्राफ़, नील नितिन मुकेश, विनिला किशोर, मुरली शर्मा, अरुण विज़य, प्रकाश बालावेदी, एवेलीन शर्मा, सुप्रीत, चंकी पाण्डे, मंदीरा बेदी, महेश मांजरेकर और टीनु आनंद जैसे मंझे हुए कलाकर होंगें ।
फिल्म का ट्रेलर हमें रितिक रोशन की बेंग बेंग की भी याद दिलाता है । पर उम्मीद है की इसकी कहानी और भी दिलच्स्प होगी । फिल्मे के टीज़र में डॉयलॉग्स बहुत ही कम हैं जिससे फिल्म की कहानी के बेस को समझ पाना मुश्किल है पर रिलिज़ से पहले इसके और भी ट्रेलर आने संभावना बन रही हैं ।
Action in Saaho Movie
साहो का अर्थ है जंबाज़ तो इसका मतलब भी यहाँ भी हो सकता है की प्रभास एक सिक्रेट एजेंट या फिर कॉप किरदार में हो सकते हैं । ट्रेलर की शुरुआत एक पपेट शो से की गयी है जिसमें एक लड़की को दिखाया गया जो श्रद्धा कपुर को रिप्लीकेट करती है, फिर दिखाई गयी है एक गुफा, जिसका फिल्म के बहुत महत्वपुर्ण स्टोरी लाईन-अप हो सकता है । फिर आता श्रद्धा कपुर का डॉयलॉग जिससे पता चलता है कि श्रद्धा कपुर का किरदार या तो अनाथ है या फिर उसके माता पिता उससे कहीं दुर है ।
प्रभास के डॉयलॉग लगता से है कि प्रभास किसी मिशन के तहत श्रद्धा कपुर से मिलता है और दोनो के बीच एक केमीस्ट्री डेवलप हो जाती है और फिर श्रदा कपुर को शुट करने वाले सीन आता है जिसके बाद दो लोग पानी में गिरते हुए दिखाई देते और निश्चित ही वो दोनो श्रद्धा कपुर और प्रभास हो सकते है ।
Saaho Action Sence
इसके बाद ट्रेलर का लुक एक दम से चेज़ होकर एक्शन पेक्ड हो जाता है । एक्शन के दृष्य काफि हाईटेक और रियलिस्टीक लगते है जो फिल्म को एक अलग लेवेल पर ले जाते है । प्राभस की स्ट्रॉंग मसल्स और सिक्स पैक एब्स इस मुवी में दिखने की हल्की सी सम्भावना है जिसका फैंस इंतजार कर रहे होगे ।
फिल्म में अमेरिका की Special Weapons And Tactics की एंफोर्स्मेंट युनिट को दिखाया गया है जो फिल्म की स्टोरी को एक इंटर्नेशनल प्रोस्पेक्टीव देता है ।
Jackie Shroff in Saaho
ट्रेलर में मंदिरा बेदी, चंकी पाण्डे, जैकी श्राफ़, नील नीतिन मुकेश और महेश मंजरेकर भी दिखाई देते है जो सारे विलेन के साईड से लगते हैं इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने का मतलब है की कहानी भी बड़ी और मल्टी-डायमेंशनल होगी जिसमें सभी मुख्य किरदारों को फिल्म में कम से कम एक बार अपना वर्चस्व दिखाने का तो मौका जरुर मिलेगा ।
बेशक साहो इस साल की सबसे बड़ी हीट साबित हो सकती हैं ।
It is a great experience when I read your comments on my blog which inspire me to write something more exciting. Today I brought me with another little post "JavaScript Tutorials: Where And How To Use JavaScript - Progrramers" for all of you lovely readers. I hope It'll help you to understand JavaScript in a better way and you will enjoy this also. Thank You! I see your blog also it is fabulous and very different, great work!
It is a great experience when I read your comments on my blog which inspire me to write something more exciting. Today I brought me with another little post "JavaScript Tutorials: Where And How To Use JavaScript - Progrramers" for all of you lovely readers. I hope It'll help you to understand JavaScript in a better way and you will enjoy this also. Thank You! I see your blog also it is fabulous and very different, great work!
ReplyDelete