चोरी की साइकिल मालिक को ही बेचने पहुंच गया युवक ।
धनबाद: पहले साइकिल चोरी की। इसके बाद उसे बेचने के लिए साइकिल मालिक के पास ही पहुंच गया। लोगों ने पहले उसकी धुनाई की। बाद में पुलिस को सौंप दिया। घटना रविवार की है। दहुआटांड़ निवासी अनिल पंडित रविवार की दोपहर तेलीपाड़ा गया, जहां उसने पेड़ के पास साइकिल देखी। उसने आसपास के लोगों से पूछा कि क्या यह साइकिल उनकी है। सभी ने नहीं में जवाब दिया। इसपर अनिल साइकिल लेकर चलते बना। रास्ते में वह लोगों से पूछते जा रहा था कि सस्ती में साइकिल बेच रहा है, ले लो। कुछ दूर जाकर उसने एक घर के बाहर खड़े लोगों से बोला कि मात्र दो सौ रुपए में वह साइकिल बेच रहा है, लेना है क्या। उसी घरवालों की साइकिल थी। लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। सूचना पाकर टाइगर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर धनबाद थाने ले गई।
इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
The information in this blog post about outlook Traveller is precious. You can get more info about the Travel locations please click here: Jharkhand
ReplyDelete