// // Leave a Comment

सीएम सोमवार को कोयलांचल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास ।झारखण्ड बुक न्युज़ - 13-नवम्बर-2017, Post#001

सीएम सोमवार को कोयलांचल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास ।


धनबाद : आज दिनांक 13 नवम्बर 2017 को मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को भेलाटांड़ में 348 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया । इसके साथ ही तीन दशक से जारी धनबाद में विश्वविद्यालय निर्माण की मांग पूरी हो गयी। धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय की मांग 1984 से की जा रही थी। यह मांग झारखंड की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री रघुवर दास पूरा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलीकॉप्टर से धनबाद लगभग 11.30 बजे के आस पास बरवाअड्डा हवाईपंट्टी पर उतरे और  भेलाटांड़ में कोयलांचल विश्वविद्यालय और पीके राय कॉलेज में बनने वाले एकाडेमिक भवन का शिलान्यास किया । शिलान्यास समारोह के लिए भेलाटांड स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय के पीछे विशाल हेंगर पंडाल का निर्माण किया गया। इसमें अतिथियों के अलावा आम लोगों के बैठने के लिए 300 कुर्सी लगाई गई।

 धनबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार रात कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों को दी जा रही अंतिम रूप की समीक्षा की। विश्वविद्यालय के नव नियुक्त प्रभारी कुलपति डॉ. डीके सिंह, एसएसपी मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी, एसडीएम अनन्य मित्तल, एडीएम विधि व्यवस्था राकेश दुबे ने सीटिंग, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।

धनबाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का धनबाद के भेला टांड़ में सम्बोधन।


बिनोद बिहारी महतो ने शिक्षित समाज की परिकल्पना की थी उसी को मूर्त रूप देने का कार्य जबरखण्ड सरकार कर रही है।राज सिन्हा ने जोरदार ढंग से विधानसभा में विश्व विद्यायल की मांग उठाई थी।दो वर्ष के अंदर पूरी यूनिवर्सिटी बनकर तैयार हो जाएगी।राष्ट्र निर्माण में मानव संसाधन का सर्वाधिक महत्व है।राज्य का विकाश का मतलब होता है नागरिक शिक्षित हो।महिलाएं शक्तिशाली हो।सामाजिक न्याय और आर्थिक विकाश की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहे।शिक्षा के क्षेत्र में जितना कार्य होना चाहिए था पूर्वर्ती सरकारों ने नही कि।1 लाख से ज्यादा नियुक्ति सरकारी क्षेत्र में सरकार ने की है 50 हजार और करनी है।

स्वास्थ्य विभाग में मैन पवार की बहाली के लिए प्रयासरत हूँ।15 नवम्बर को हजारों नौकरियां प्रदान की जाएगी।सूबे की साढ़े तीन करोड़ जनता को स्वास्थ्य की सुवधा मुहैया हो इस दिशा में कार्य कर रही है सरकार ।इलाज के अभाव में गरीब नही मरे इसकी वयवस्था सरकार करेगी।108 एम्बुलेंस 329 मोबाइल  वेन की शुरुआत भी 15 नवम्बर से होगी।हेल्दी झारखण्ड बनाने में चार से पांच वर्ष का समय लगेगा।

उच्च शिक्षा पर सरकार की विशेष ध्यान है।दो महीने के अंदर तीन और मेडिकल कालेज की स्थापना सरकार करेगी।झारखण्ड को एजुकेशन हब बनाने की कोशिश है।मुख्यमंत्री ने विश्वविद्याल बनने का श्रेय पूर्वर्ती छात्र नेताओं और आम लोगों को दी।

विपक्ष से सकारात्मक राजनीति करने की अपील की।वैसे नेताओ को चिन्हित करके घर मे बैठाएं जिन्हें विकास् में भी  अंधेरा नजर आता हो। मुख्यमंत्री जी ने जमशेदपुर में महिला विश्व विद्यालय की स्थापना की भी बात कही ।



इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
 पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।

0 Comments:

Post a Comment