// // Leave a Comment

सोशल मीडिया नें बदला हमारे समाज का चेहरा।

सोशल मीडिया नें बदला हमारे समाज का चेहरा। 

सोशल मीडिया को दुसरे शब्दों में कहें तो डिजिटल ईलेक्ट्रॉनिक यंत्र और इंटरनेट के सहायता से किसी अन्य व्यक्ति विशेष या समुह से जुड्ने का माध्यम। आज से दो दशक पहले  SixDegrees.com नामक वेबसाईट को लॉंच किया गया था जिसे आधिकारिक तौर पर दुनिया का पहला सोशल मीडिया साईट माना जाता है। जिसे मात्र दो वर्षों बाद Youth Stream Media Networks नाम की एक कम्पनी ने  $125 million डॉलर की किमत पर खरिद लिया और महज दो वर्षों के बाद SixDegrees.com दुनिया की पहली सोशल मीडिया साईट बनी जिसे बंद करना पडा। SIX DEGREES के बाद और भी कम्पनियां आईं जैसे Friendster, MySpace, LinkedIn, XING, और अब  Facebook, Google+ और Twitter। पर किसी ने भी Facebook , Google+ और Twitter जैसा नाम नहीं कमाया | खैर तकनिकी विकास के बारे में बात करना तो मानो ऐसा है जैसे खुले अंतरिक्ष में सैर करना। 

सोशल मीडिया के माध्यम के लोगों से जुडते हुए हमने कई साल बिताए जैसे जैसे लोग जुडते गये इसका दायरा बडा होता गया और आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है पर इसे क्या इसे अभिन्न हिस्सा कहना उचित होगा? क्या वाकई में हम इसके बिना नहीं रह सकते? जवाब बिल्कुल साफ है पर कुछ लोग इस जवाब को समझ नहीं सकते और कुछ समझना चाहते ही नहीं है। सोशल मीडिया पर बढती हुई ट्रैफिक और इंगेजमेंट इस बात की ओर इशारा करती है की हम इसके बगैर नहीं रह सकते पर क्यों। जवाब सिधा और बहुत ही पुराना है “क्योकि मनुष्य एक समाजिक प्राणी है।” और हम सब ने कभी न कभी इस बात को पढा या सुना है। आज के युग में बढती वयस्तताओं के कारण हमें अपनों से मिल नहीं पाते है और उनसे अपने रिश्ते निभाने के लिये सोशल मीडिया का सहारा लेते है। इसी के वजह से आज हमारा समाज दो तरह के विचारधारा वाले लोग में बंट चुका है एक वो जिनके समय सोशल मीडिया नहीं था वो आज भी रिश्तों प्रत्यक्ष रुप से जिने की कोशिश में लगें हैं और दुसरे वो जिन्होने पुरे संसार को अपने मोबाईल में कैद कर के रखा है।

सोशल मीडिया एक खुले आसमान कि तरह है और इस की भी सिमाएं अनंत है। इसलिए पोस्ट में समाप्त लिखना बेमतलब होगा। 





जारी रहेगा अगले पोस्ट में.... 
धन्यवाद!

इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।

0 Comments:

Post a Comment