// // Leave a Comment

पतरातू में CM रघुवर दास ने कहा- पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने का अवसर| झारखण्ड बुक न्युज़ - 12-नवम्बर-2017, Post#004

पतरातू में CM रघुवर दास ने कहा- पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने का अवसर|


रामगढ़(झारखंड)। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान विकास है। राज्य सरकार हर क्षेत्र में विकास करना चाहती है। उनमें से पर्यटन क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र झारखंड की अर्थव्यवस्था और यहां के निवासियों की समृद्धि में कारगर साबित होगा। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पतरातू डैम की प्राकृतिक सुंदरता को और सुदृढ़ करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास कर रही है। सीएम शनिवार को पतरातू में वृहद पर्यटकीय स्थल के विकास एवं हुंडरू,दशम,जोन्हा और पंचघाघ के उन्नयन व विकास योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।



इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
 पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।

0 Comments:

Post a Comment