Avenger : Infinity War |
हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शोशल मीडिया साईट ट्वीटर के माध्यम से कहा था कि Avengers : Infinity War फिल्म में उन्हें कुछ समझ में नहीं आया और इस ट्वीट के बाद अमिताभ बच्चन के कई फोलोअर्स ने उन्हें नसीहत दे डाली | नीचे उनकी ट्वीट का स्नैप दिया गया है ।
Amitabh Bachchan Twit |
यदि आपके साथ भी ऐसा है तो इस पोस्ट को आगे ज़रुर पढ़ें और जाने Avengers : Infinity War के सभी किरदारों के बारे में की वो फिल्म में क्यों है ?
इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, पहले जानते है की वास्तव में Avengers : Infinity War की कहानी क्या है ?
Avengers : Infinity War एक अमेरिकी फिल्म है जो मार्वेल कॉमिक्स के सुपर हीरोज़ पर आधारित है । फिल्म का निर्माण मार्वेल स्टुडियोज़ ने किया है और इसके वितरण के अधिकार वाल्ट डिज़्नी स्टुडियो मोशन पिक्चर्स के पास सुरक्षित है ।
Infinity War, Avengers सीरिज़ की तीसरी फिल्म है । इससे पहले 2012 में The Avengers और 2015 में Avengers : Age of Ultron आई थी । मज़ेदार बात तो यह है कि Avengers : Age of Ultron के प्रदर्शन के पहले ही 2014 में Avengers : Infinity War की घोषणा कर दी गई थी ।
यह अब तक बनाई गयी सबसे महंगी फिल्मों से एक है और इसका अनुमानित बजट लगभग 320 मिलियन डॉलर का है यानि 68 रू प्रति डॉलर के हिसाब से 21 अरब 76 करोड़ रू लगभग । इस फिल्म की कमाई की बात करें तो मात्र 11 दिनों में 1 बिलियन डॉलर के विश्वव्यापी सकल तक पहुंचकर यह इतिहास में ऐसा करने वाली सबसे तेज़ फिल्म बन गयी है ।
गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्माता अनुराग कश्यप ने हाल में एक साक्ष्त्कार में कहा था कि यदि हम बॉलीवुड के एक साल में बनने वाली सभी फिल्मों का बजट सिर्फ एक फिल्म में लगा दें तो भी Avengers : Infinity War जैसी फिल्म नहीं बना सकते है ।
Avengers : Infinity War - क्या है कहानी ?
'थैनॉस' टाईटन ग्रहवासी है जो अंतरिक्ष का सर्वशक्तिशाली तानाशाह है जिसका मानना है कि ब्रह्मांड की जनसंख्या में लगातार हो रही वृद्धि एक दिन पुरे ब्रह्मांड के सर्वनाश का कारण बन सकती है क्योंकि टाईटन ग्रह का विनाश भी जनसंख्या में लगातार हो रही वृद्धि के कारण हो गया था और अब वह दोबारा ऐसा नहीं होने देना चाहता है ।
उसकी सोच है कि यदि ब्रह्मांड की आधी जनसंख्या का विनाश कर दिया जाये तो ब्रह्मांड में संतुलन एक बार फिर से कायम हो जायेगा । लेकिन उसे अपनी सोच को वास्तविकता पर लागु करने के लिए छ: अनंतमणियों (Infinity Stones) की शक्ति चाहिए जिसे वह किसी भी किमत पर हासिल करना चाहता है ।
ज़ैन्डार ग्रह का विनाश कर वहां से 'शक्ति मणि' का अधिग्रहण करने के बाद थैनॉस एसगार्ड के विनाश के बचे हुए लोगों से भरे ज़हाज़ पर हमला करता है और टेसेरेक्ट क्युब में छीपे 'अंतरिक्ष मणि' को हासिल करने के लिए थॉर, लोकी, हेमडॉल और ह्ल्क से लड़ता है जिसमें वो सफल हो जाता है, इस संघर्ष में थॉर के भाई लॉकी मृत्यु को प्राप्त हो जाते है ।
थैनॉस अंतरिक्ष में 'नोवेयर' नामक स्थान से 'वास्तविकता मणि' को अपने कब्जे में कर लेता है तथा अपनी बेटी "गमोरा" को बंदी बना कर वोर्मिर नामक गृह को चला जाता है जहां वह अपनी प्राणों से प्यारी बेटी "गमोरा" की बलि चढा कर 'आत्मा मणि' हासिल कर लेता है क्योंकि इस मणि को हासिल करने सिर्फ एक ही रास्ता था कि इस मणि को पाने के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज़ की आहुती देनी होती है ।
इसके बाद एवेंजर सुपर हिरोज़ और थैनॉस के बीच एक के बाद एक कई संघर्ष होते है जिसमें थैनॉस डॉक्टर स्ट्रेंज से घायल आयरन मैन यानि टोनी स्टार्क की जिंदगी का सौदा करके 'समय मणि' हासिल करता है ।
और अंत में अफ्रिका में उत्कृष्ट टेक्नॉलॉजी से लैस एक गुप्त साम्राज्य वकाण्डा से 'स्मृति मणि' को हासिल कर लेता है । सभी मणियों से मिली शक्ति के कारण थैनॉस के चुटकी बजाते ही पुरे ब्रह्मांड की आधी जनसंख्या समाप्त हो जाती है और साथ ही दुनिया भर के आधे एवेंजर सुपर हीरो भी खत्म हो जाते है । आगे की कहानी फिल्म के अगले भाग में होगी जो 2019 मे प्रदर्शित होने वाली है ।
मार्वेल के आधे एवेंजर सुपर हीरो के ख्त्म हो जाने से पुरे विश्व सिनेमा जगत में वैसा ही सवाल खड़ा हो गया है, जैसे भारत में बाहुबली फिल्म में कटप्पा द्वारा बाहुबली के मारे जाने पर हुआ था । हां अब सवाल ये है कि डॉक्टर स्ट्रेंज ने थैनॉस से समय मणि के बदले आयरन मैन की जिंदगी का सौदा क्यों किया ?
Avengers : Infinity War की कहानी को समझने के लिए कुल मिला 10 फिल्म देखनी होगी जो जिसके नाम और सभी मणियों की व्याख्या नीचे की चित्र में दी गयी है ।
Details of Infinity Stone |
मरने वाले सुपर हीरोज़ में ब्लैक पैंथर, क्लिंट बार्टन, वांडा मैक्सीमॉफ, ब्लैक वीडो, गमोरा, शुरी, ग़्रूट, ड्रैक्स, रॉकेट रैकुन, स्पाईडर मैन, डॉक्टर स्ट्रेंज, बुकी बार्नेस, स्टार लॉर्ड, लॉकी, नेब्युला और विज़न होते है ।
फिल्म यही समाप्त हो जाती है और उम्मीद है अगले साल 2019 में Avengers : Infinity War दुसरा भाग प्रदर्शित होगा ।
यही वजह जिसके कारण सदी के महानायक अमिताभ बच्च्न को यह फिल्म नहीं समझ में आई ।
यदि आपने Avengers : Infinity War देखी है, तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें की आपको फिल्म में सबसे अच्छी बात क्या लगी । क्या हमारे देश में भी सुपर हीरोज़ के टीम पर फिल्म बननी चाहिए, अपनी राय जरुर दें ।
आपको यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें । धन्यवाद !
Very Nice I like it
ReplyDeleteThank You Bro !!!
ReplyDelete