भारत में एक बार फिर डीज़ल और पेट्रोल के दाम शिखर पर है, सरकार सवालों के घेरे में है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जल्द ही इस समस्या से निज़ात पाने के लिए कोई न कोई हल निकालना ही होगा और किसी फैसले पर जितनी जल्दी हो सके पहुँचना होगा ।
डीज़ल और पेट्रोल के किमतों में इतनी भारी उछाल, परिणाम है बढ़ी हुई क्रुड ऑयल के किमतों का, जो बढ़ कर करीब $80 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है और साथ ही साथ ही भारतीय मुद्रा में भी प्रति डॉलर गिरावट आई ।
भारत में डीज़ल और पेट्रोल के किमतों में प्रतिदिन होने वाली बदलावों पर सरकार ने रोक लगाई थी, जो कर्नाटक के चुनावों के परिणाम के बाद बदल दी गई और हुआ ये कि तेल के दाम फिर से आसमान छुने लगे । सरकार को इस मामले में काफि किरकीरी भी झेलनी पड़ी पर अभी तक देश की जनता को राहत नहीं है ।
पेट्रोल के दाम में 14 मई से अब तक मुम्बई में 3.60 रू. की बढोतरी हुई है, कोलकाता में 3.56रू. की बढोतरी, नई दिल्ली में 3.64 रू. और चेन्नई मे सबसे ज्यादा 3.85 रू. की बढोतरी हुई है ।
और इसी समयांतराल में डीज़ल के दाम में मुम्बई और चेन्नई में क्रमश: 3.44 रू. और 3.47 रू. की बढोतरी हुई जो देश में सबसे ज्यादा और नई दिल्ली और कोलकाता में क्रमश: 3.24 रू. और 3.09 रू. की वृद्धी हुई ।
यह वजह है कि भारत में तेल के दामों ने एक नयी उंचाई को छु लिया है पर क्या आप जानते है कि आप अब भी कई दुसरे देशों के मुकाबले कम दाम में पेट्रोल और डीज़ल खरीद रहें है । जी हाँ आपको जानकर यह हैरानी होगी कि विश्व के कुछ ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल और डीज़ल की किमतें भारत से भी कहीं ज्यादा है ।
तो हम आपके समक्ष पेश करने जा रहे रहें पांच उन देशों के नाम जहां पेट्रोल और डीज़ल की कीमत भारत के भी मुकाबले ज्यादा है । (यह आँकड़े 21 मई 2018 तक के हैं )
तो दोस्तों ये थे पांच वैसे देश जहाँ डीज़ल और पेट्रोल की कीमतें भारत से भी ज्यादा है, यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है कृपया लाईक करें और शेयर करें और अपने सुझाव कमेंट बाक्स में लिखना न भुलें । धन्यवाद !
डीज़ल और पेट्रोल के किमतों में इतनी भारी उछाल, परिणाम है बढ़ी हुई क्रुड ऑयल के किमतों का, जो बढ़ कर करीब $80 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है और साथ ही साथ ही भारतीय मुद्रा में भी प्रति डॉलर गिरावट आई ।
इन पांच देशों मे पेट्रोल बिकता है भारतीय किमतों से कहीं ज्यादा, जानकर हो जाएंगें हैरान । |
भारत में डीज़ल और पेट्रोल के किमतों में प्रतिदिन होने वाली बदलावों पर सरकार ने रोक लगाई थी, जो कर्नाटक के चुनावों के परिणाम के बाद बदल दी गई और हुआ ये कि तेल के दाम फिर से आसमान छुने लगे । सरकार को इस मामले में काफि किरकीरी भी झेलनी पड़ी पर अभी तक देश की जनता को राहत नहीं है ।
पेट्रोल के दाम में 14 मई से अब तक मुम्बई में 3.60 रू. की बढोतरी हुई है, कोलकाता में 3.56रू. की बढोतरी, नई दिल्ली में 3.64 रू. और चेन्नई मे सबसे ज्यादा 3.85 रू. की बढोतरी हुई है ।
और इसी समयांतराल में डीज़ल के दाम में मुम्बई और चेन्नई में क्रमश: 3.44 रू. और 3.47 रू. की बढोतरी हुई जो देश में सबसे ज्यादा और नई दिल्ली और कोलकाता में क्रमश: 3.24 रू. और 3.09 रू. की वृद्धी हुई ।
यह वजह है कि भारत में तेल के दामों ने एक नयी उंचाई को छु लिया है पर क्या आप जानते है कि आप अब भी कई दुसरे देशों के मुकाबले कम दाम में पेट्रोल और डीज़ल खरीद रहें है । जी हाँ आपको जानकर यह हैरानी होगी कि विश्व के कुछ ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल और डीज़ल की किमतें भारत से भी कहीं ज्यादा है ।
तो हम आपके समक्ष पेश करने जा रहे रहें पांच उन देशों के नाम जहां पेट्रोल और डीज़ल की कीमत भारत के भी मुकाबले ज्यादा है । (यह आँकड़े 21 मई 2018 तक के हैं )
1. हॉंगकाँग
चीन का बहुत ही मशहुर शहर हॉंगकाँग जहां पेट्रोल और डीज़ल की किमत दुनिया भर में सबसे ज्यादा है । यहां की जनता को भारतीय रुपया के हिसाब से प्रति लीटर 143.54 रू चुकाने पड़ते है । यह किमत China National Offshore Oil Corporation के द्वारा तय की गयी है ।2. आईसलैंड
पेट्रोल और डीज़ल की महंगी किमत के मामले में विश्व में दुसरे स्थान पर है आईसलैंड । यदि आप यहां है तो प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 141.94 रू तक चुकाने पड़ सकते है । यहां पेट्रोल की कंपनियों के बीच अधिक प्रतिस्पर्धा होनें के कारण दामों में औसतन 1-3% तक का इज़ाफा हो सकता है । कुछ खास स्टेशनों पर कई कंपनियाँ अपनी प्रचार प्रसार के लिए कम दामों में तेल बेचती हैं ।3. नॉर्वे
इस सुची में तीसरे पायदान पर हैं नॉर्वे । नॉर्वे के नागरिकों को पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 136.79 रू. के हिसाब के रकम चुकानी पड़ती है । Bloomberg के रिपोंर्ट के अनुसार यहां नागरिकों को अमेरिका से प्रति लीटर 26% ज्यादा का भुगतान करना पडता है ।4. नीदरलेंड्स
सबसे महंगे पेट्रोल के दामों के मामले में नीदरलेंड्स विश्व में चौथे स्थान पर विराज़मान है । यहां के जनता एक लीटर पेट्रोल के लिए 131.33 रू. चुकाती है । जबकि यहां गौर करने वाली बात ये है कि वर्तमान में यहां 10% विद्युत से चलने वाली कार बिकती है । पुर्तगाली राजनितीज्ञों ने motion calling vote के जरिये देश में पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाली कर पर 2025 तक रोक लगाने की मांग की थी ।5. डेनमार्क़
यदि आप डेनमार्क़ में है तो आपको तेल खरीदने के लिए प्रति लीटर 129.78 रू. चुकाने पडेंगे । जबकि नीदरलेंड्स की तरह यहां भी विद्युत से चलने वाली कार की बिक्री में लगातार वृद्धी हो रही है ।तो दोस्तों ये थे पांच वैसे देश जहाँ डीज़ल और पेट्रोल की कीमतें भारत से भी ज्यादा है, यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है कृपया लाईक करें और शेयर करें और अपने सुझाव कमेंट बाक्स में लिखना न भुलें । धन्यवाद !
0 Comments:
Post a Comment