IRCTC next-generation e-ticketing वेबसाईट को फिर से एक नया रुप दिया गया है । Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने अपने वेब साईट में पैसेंजरों की सुबिधा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए है । भारतीय रेलवे के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्री आज रात्री से ही इन नई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे ।
इससे पहले हमने आपको यह जानकारी दी थी कि कुछ दिनो के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम में कुछ दिक्कत व परेशानियाँ रहेगी ।
पढें - 2 दिन बाधित रहेगा रेलवे रिजर्वेशन, टिकट बुक कराने में होगी परेशानी । Train Reservation System will be interrupted for 2 days
इन सुविधाओं में टिकट के बुकिंग की प्रत्येक चरण को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है । उदाहरण के लिए अब टिकट की बुकिंग के समय आप ज्यादा बेहतर अनुमान लगा सकते है कि वेटिंग लिस्ट में आपका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं ।
नये बदलावों को IRCTC ने 28 मई 2018 की रात्री से अपने अधिकारिक वेबसाईट पर प्रसारित कर दिया है । आईये जानते है विस्तार से उन 10 नये बदलावो के बारे में ।
1. IRCTC में यदि आपका युज़र आकाउंट पहले से है तो कोई बात नहीं पर यदि नहीं है तो आप बिना लॉग इन किये ही ट्रेनों में सीट की उपलब्धता की जाँच कर सकते है पर टिकट की बुकिंग के लिए युज़र आकाउंट में लॉग-इन करना अनिवार्य है । साथ ही आप अपनी सुविधानुसार वेबसाईट के अक्षरों के आकार (Font Size) को बड़ा या छोटा कर सकते हैं ।
2. एडवांस ओप्शन फिल्टर जैसे की ट्रेन की अराईवल और डिपार्चर टाईम, स्टेशन कोड, क्लास और कोटा की मदद से आप अपने यात्रा की योजना (Journey Plan) और भी बेहतर तरिके से बना सकते है । आप दुसरे दिन के लिए भी ट्रेनों में सीट की उपलब्धता की जाँच कर सकते है और फेयर ब्रेक अप की भी सुविधा दी गयी है । साथ ही वेबसाईट को युज़र फ्रेंडली बनाया गया है जो बड़े स्क्रीन वाले डेस्क़टॉप कम्प्युटर से लेकर छोटे स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में भी आसानी से खुल सकता है ।
3. छुट्टीयों के दौरान गहमागहमी को ध्यान में रखते हुए 'Waitlist prediction' नाम एक फीचर को जोड़ा गया है जो holiday season में उन लोगों को विशेष लाभ देता है जिन्हें टिकट बुक करने में परेशानी होती है । इस फीचर के सहायता से यात्री waitlisted और RAC ticket के कन्फर्म होने का अनुमान और भी बेहतर ढंग से लगा सकेगे ।
4. 'Vikalp Scheme' सुविधा को यात्रियों के special feature वाली ट्रेनों की सुविधा देने के लिए लाया गया था, नयी 'Vikalp Scheme' यात्रियों को Waitlist स्थिति में दुसरे ट्रेंन को विशेष सुविधा के साथ बदलने की अनुमती देता है ।
5. प्रत्येक यात्रियों को 'Separate card' नाम की सुविधा टिकट बुकिंग के दौरान दी गयी है जिसमें वह अपनी सारी जानकारियां पहले से ही भर कर रख सकते है और बाद में उसका उपयोग Quick Ticket Booking के लिए कर सकते हैं ।
6. युज़र अब भुगतान के लिए 6 अगल-अलग बैंकों का प्रयोग कर सकते है, बैंको की सुची आपको ‘My profile’ सेक्शन के अंदर मिल जायेगी ।
7. भारतीय रेलवे के अनुसार भुगतान करने के पश्चात युज़र को बुकिंग का विवरण और भी ज्यादा स्पष्टता से मिलेगा ।
8. ‘My Transactions’ नाम का फीचर अलग से जोड़ा गया है जिसमें युज़र अपनी टिकट बुकिंग को बुकिंग की तारीख़ (Booking Date), यात्रा की तारीख़ (Journey Date) , आने वाली यात्रा (Upcoming Journey) और पुरी हो चुकी यात्रा की तारीख़ (Completed Journey) के अनुसार देख सकते है ।
9. नयी वेबसाईट में 'Booked History' फीचर के माध्यम से कई अन्य कार्य किये जा सकते है जैसे की टिकट रद्द करना (Ticket Cancellation), मोबाईल संदेश के लिए आवेदन (Request for SMS), प्रतिलिपि निकालना (Print), विकल्प फीचर के द्वारा दुसरे ट्रेन का चुनाव करना (Selection of Alternative Train By Making Use Of ‘Vikalp’) इत्यादि । नये वेबसाईट के हर एक पेज़ पर सहायता के लिए लिंक (Help links) दिए गये है ।
10. वैसे लोग जो सोच रहें की IRCTC के नये वेबसाईट में टिकट बुकिगं का अनुभव कैसा होगा, उन्हें ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कहा है कि वेबसाईट का निर्माण करते समय नये टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है ताकि य़ुज़र निर्बाध्य रुप से वेबसाईट का इस्तेमाल मोबाईल, टेबलेट्स, डेस्कटॉप और लेपटॉप पर आसानी से कर सकें ।
तो ये थे 10 नये बदलाव जो IRCTC के नये नवेले वेबसाईट में किया गया है, यदि आप भी IRCTC युज़र है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके IRCTC की नयी वेबसाईट पर जाये और उसका अनुभव नीचे दिये गये कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें ।
लिंक पर क्लिक करने के पश्चात वेबसाईट को खुलने में थोडा समय लग सकता है, दिये गये निर्देशों का पालन करें ।
https://www.irctc.co.in/nget
यह पोस्ट हमनें हिन्दी में आपके समक्ष सबसे लाया है, यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें । धन्यवाद !
IRCTC ने अपने वेबसाईट में पैसेंजरों की सुबिधा को ध्यान में रखते हुए किए है ये 10 बदलाव, निरंतर यात्रा करने वाले जरुर पढ़ें । |
इससे पहले हमने आपको यह जानकारी दी थी कि कुछ दिनो के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम में कुछ दिक्कत व परेशानियाँ रहेगी ।
पढें - 2 दिन बाधित रहेगा रेलवे रिजर्वेशन, टिकट बुक कराने में होगी परेशानी । Train Reservation System will be interrupted for 2 days
इन सुविधाओं में टिकट के बुकिंग की प्रत्येक चरण को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है । उदाहरण के लिए अब टिकट की बुकिंग के समय आप ज्यादा बेहतर अनुमान लगा सकते है कि वेटिंग लिस्ट में आपका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं ।
नये बदलावों को IRCTC ने 28 मई 2018 की रात्री से अपने अधिकारिक वेबसाईट पर प्रसारित कर दिया है । आईये जानते है विस्तार से उन 10 नये बदलावो के बारे में ।
1. IRCTC में यदि आपका युज़र आकाउंट पहले से है तो कोई बात नहीं पर यदि नहीं है तो आप बिना लॉग इन किये ही ट्रेनों में सीट की उपलब्धता की जाँच कर सकते है पर टिकट की बुकिंग के लिए युज़र आकाउंट में लॉग-इन करना अनिवार्य है । साथ ही आप अपनी सुविधानुसार वेबसाईट के अक्षरों के आकार (Font Size) को बड़ा या छोटा कर सकते हैं ।
2. एडवांस ओप्शन फिल्टर जैसे की ट्रेन की अराईवल और डिपार्चर टाईम, स्टेशन कोड, क्लास और कोटा की मदद से आप अपने यात्रा की योजना (Journey Plan) और भी बेहतर तरिके से बना सकते है । आप दुसरे दिन के लिए भी ट्रेनों में सीट की उपलब्धता की जाँच कर सकते है और फेयर ब्रेक अप की भी सुविधा दी गयी है । साथ ही वेबसाईट को युज़र फ्रेंडली बनाया गया है जो बड़े स्क्रीन वाले डेस्क़टॉप कम्प्युटर से लेकर छोटे स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में भी आसानी से खुल सकता है ।
3. छुट्टीयों के दौरान गहमागहमी को ध्यान में रखते हुए 'Waitlist prediction' नाम एक फीचर को जोड़ा गया है जो holiday season में उन लोगों को विशेष लाभ देता है जिन्हें टिकट बुक करने में परेशानी होती है । इस फीचर के सहायता से यात्री waitlisted और RAC ticket के कन्फर्म होने का अनुमान और भी बेहतर ढंग से लगा सकेगे ।
4. 'Vikalp Scheme' सुविधा को यात्रियों के special feature वाली ट्रेनों की सुविधा देने के लिए लाया गया था, नयी 'Vikalp Scheme' यात्रियों को Waitlist स्थिति में दुसरे ट्रेंन को विशेष सुविधा के साथ बदलने की अनुमती देता है ।
5. प्रत्येक यात्रियों को 'Separate card' नाम की सुविधा टिकट बुकिंग के दौरान दी गयी है जिसमें वह अपनी सारी जानकारियां पहले से ही भर कर रख सकते है और बाद में उसका उपयोग Quick Ticket Booking के लिए कर सकते हैं ।
6. युज़र अब भुगतान के लिए 6 अगल-अलग बैंकों का प्रयोग कर सकते है, बैंको की सुची आपको ‘My profile’ सेक्शन के अंदर मिल जायेगी ।
7. भारतीय रेलवे के अनुसार भुगतान करने के पश्चात युज़र को बुकिंग का विवरण और भी ज्यादा स्पष्टता से मिलेगा ।
8. ‘My Transactions’ नाम का फीचर अलग से जोड़ा गया है जिसमें युज़र अपनी टिकट बुकिंग को बुकिंग की तारीख़ (Booking Date), यात्रा की तारीख़ (Journey Date) , आने वाली यात्रा (Upcoming Journey) और पुरी हो चुकी यात्रा की तारीख़ (Completed Journey) के अनुसार देख सकते है ।
9. नयी वेबसाईट में 'Booked History' फीचर के माध्यम से कई अन्य कार्य किये जा सकते है जैसे की टिकट रद्द करना (Ticket Cancellation), मोबाईल संदेश के लिए आवेदन (Request for SMS), प्रतिलिपि निकालना (Print), विकल्प फीचर के द्वारा दुसरे ट्रेन का चुनाव करना (Selection of Alternative Train By Making Use Of ‘Vikalp’) इत्यादि । नये वेबसाईट के हर एक पेज़ पर सहायता के लिए लिंक (Help links) दिए गये है ।
10. वैसे लोग जो सोच रहें की IRCTC के नये वेबसाईट में टिकट बुकिगं का अनुभव कैसा होगा, उन्हें ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कहा है कि वेबसाईट का निर्माण करते समय नये टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है ताकि य़ुज़र निर्बाध्य रुप से वेबसाईट का इस्तेमाल मोबाईल, टेबलेट्स, डेस्कटॉप और लेपटॉप पर आसानी से कर सकें ।
तो ये थे 10 नये बदलाव जो IRCTC के नये नवेले वेबसाईट में किया गया है, यदि आप भी IRCTC युज़र है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके IRCTC की नयी वेबसाईट पर जाये और उसका अनुभव नीचे दिये गये कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें ।
लिंक पर क्लिक करने के पश्चात वेबसाईट को खुलने में थोडा समय लग सकता है, दिये गये निर्देशों का पालन करें ।
https://www.irctc.co.in/nget
यह पोस्ट हमनें हिन्दी में आपके समक्ष सबसे लाया है, यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें । धन्यवाद !
0 Comments:
Post a Comment