लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप ।
धनबाद: लोन दिलाने के नाम पर तीन लोगों से हजारों की ठगी कर ली गई। इस बाबत पीड़ित ने धनबाद थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। माडा कॉलोनी हीरापुर निवासी विजय साव ने शिकायत में बताया कि लोन दिलाने के नाम पर मनईटांड़ के राकेश कुमार और माडा कॉलोनी के राजू पांडेय ने उनसे 13 हजार लिए। इसके अलावा दो और लोगों से 14 हजार और 16 हजार रुपए ठगे गए।पुलिस मनईटांड़ निवासी राकेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को बताया कि तीन माह पूर्व नेट पर सर्च करने के दौरान मेरठ की कोषांबी फाइनेंस कंपनी का एड देखा, जिसमें 25 हजार रुपए सैलरी देने की बात कही गई। उसने अपने दोस्तों के साथ कंपनी ज्वाइन कर लिया। लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस पार्टी से लेने को कहा गया। कंपनी के कहने पर ही उन्होंने लोन के लिए लोगों से प्रोसेसिंग फीस के रूप में पैसे लिए। अब कंपनी के कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे हैं। पूरे मामले में उनका कोई दोष है। वह कंपनी में सिर्फ कर्मचारी के रूप में काम कर रहा है।
इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
0 Comments:
Post a Comment