// // Leave a Comment

धनबाद-कतरसगढ़-चंद्रापुरा रेल लाइन की कशमकश | झारखण्ड बुक न्युज़ - 13-नवम्बर-2017, Post#004

धनबाद-कतरसगढ़-चंद्रापुरा रेल लाइन की कशमकश |

धनबाद: दिनाँक 13,11,2017 को धनबाद-कतरसगढ़-चंद्रापुरा रेल लाइन को चालू कर यात्री ट्रेनो का परिचालन हेतु कतरसगढ़ स्टेशन रोड में चल रहे महाधरना  रेल दो या जेल दो का आंदोलन डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में 136 वे दिन भी कोयलांचल के नागरिकों के द्वारा अनवरत जारी रहा।
माहाधरना को संबोथित करते हुवे कहा कि जब तक धनबाद-चंद्रापुरा  पूरा  डीसी लाइन शुरू नही हो जाता तब तक माहाधरना आंदोलन जनहीत में  जारी रहेगा ।  रेलवे प्रबंधन जल्द ही सोनारडीह से यात्री ट्रेनो का परिचालन शुरू करावे इसके साथ साथ बीसीसीएल सिम्फ़र से मिलकर जल्द जांच कर जनहित में पूरी डीसी लाइन को चालू करने का पहल कर कोयलांचकल का लाइफ लाइन कहे जानी वाली 124 वर्षो पुरानी डीसी लाइन को चालू कर कोयलांचल के लोगो का दुख दर्द को हटाने का काम बीसीसीएल  जल्द ही पहल करे नही तो इस बार कोयलांचल की जनता को साथ मे लेकर बीसीसीएल के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा इसके बाद भी अगर बीसीसीएल नही सुनी तो बीसीसीएल का आर्थिक नाके बंदी की जाएगी एक दाना कोयला भी धनबाद जिले से बाहर जाने नही दिया जाएगा।
महाधरना को संबोथित करते हुवे श्री नरेश दास ने कहा कि बीसीसीएल ,डीजीएमएस,रेलवे मंत्रालय को सद्बुद्धि दे ताकि डीसी पूरी तरह से चालू हो सके मालुम हो कि डीसी लाइन के बन्द होने से कोयलांचल में बेरोजगारी के साथ आम आदमी को रांची अपने इलाज कराने के लिए गरीब त पके के लोग रिम्स अस्पताल नही जा पा रहे है छात्रओ ,छात्र को स्कूल कॉलेज नही जा पा रहे है जिससे कि उनका भविष्य भी खराब हो रहा है अगर डीजीएमएस जल्द पूरी डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनो का परिचालन करने के एन ओ सी नही देती है तो कोयलांचल के एक एक नागरिको के द्वारा डीजीएमएस पर मुकदमा दायर कर दिया समय रहते सभी,रेल,बीसीसीएल,डीजीएमएस प्रबंधन अधिकारी सभी  मिलकर डीसी लाइन को चालू करने काम करे ।
आज के माहाधरना में ,अजय कुमार सिंह,नुरुल अंसारी,सर्वेश भारती, किसन पंडित,बलून रवानी,उत्तम बाउरी, संतोष गोपी ,राहुल कुमार,अजय शर्मा, प्रभात केडिया, सोनू राय, मनोज तुरी,बिजय चावड़ा,विनोद विश्वकर्मा, अकबर अंसारी,जमील अंसारी,विजय कुमार, सलीम अंसारी ,मोहमद अख्तर,दीपक पोद्दार,राधेश्याम अग्रवाल,राजा अंसारी,सुधीर मालाकार,राजेन्द्र अग्रवाल,रवि अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,दीपक गुप्ता,मनोज कुमार,मुन्ना खान,सकील अहमद,शशि भाई, गंगा कुम्हार ,अकबर अंसारी ,तनवीर आलम,गुड्डू तेवारी,रामजी कुमार ,डी एन सिंह,किशोरी प्रसाद,बद्री साव,इम्तियाज अंसारी,राजकुमार गोस्वमी ,अल्लुद्दीन खान ,हसरत अली,मोहमद इदरीश,मुकेश रवानी ,चिंटू सिंह ,मोहमद हामिद,इत्यादि सैकड़ो लोग उपास्थि थे।


इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।

0 Comments:

Post a Comment