// // Leave a Comment

झारखण्डबुक विशेष - चिल्ड्रेंस डे स्पेशल, झारखण्ड बुक न्युज़ - 14-नवम्बर-2017, Post#001

झारखण्डबुक विशेष - चिल्ड्रेंस डे स्पेशल।

धनबाद। आज दिनांक14.11.2017 को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में चिल्ड्रेन्स डे के अवसर पर "श्री राम सेल्स, गोविंदपुर" के द्वारा विद्यालय को बच्चों के आवागमन हेतु एक स्कूल वैन उपहार स्वरूप दान किया गया। श्री राम सेल्स के  निदेशक श्री नंदलाल अग्रवाल ने स्कूल की प्राचार्या एवं बच्चों को गाड़ी की चाभी प्रदान करते हुए कहा कि ये बच्चे मेरे दिल के बहुत ही करीब हैं और इनकी सहायता कर के मन को असीम शांति प्राप्त होती है। उन्होंने आगे भी विद्यालय को सहयोग देने का अस्वासन दिया।कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने चाचा नेहरू के फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और सभी ने मिल कर केक काटकर बाल दिवस को मनाया।आज के कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा बच्चों को विद्यालय में खाना खिलाया गया एवं रोटरी क्लब की ओर से विद्यालय को एक कप्यूटर सिस्टम भी दान किया गया। इसके साथ ही एल0आई0सी0 ऑफ इंडिया के श्री समीर कुमार सरकार को श्री नंदलाल अग्रवाल के द्वारा जीवन ज्योति विद्यालय को आर्थिक सहयोग देने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही श्री नीरज श्रीवास्तव जी ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के बीच फल का वितरण किया। एक अन्य कार्यक्रम के तहत जीवन ज्योति की बच्चों ने कार्मेल स्कूल में आयोजित फेट में खूब मस्ती की एवं कार्मेल स्कूल के बच्चों के द्वारा मिस सोनाली सिंह के अगुवाई में जीवन ज्योति के बच्चों को स्नैक्स एवं स्टेशनरी दिया गया। आज के कार्यक्रम में बच्चों ने फिल्मी धुनों पर डांस करते हुए चिल्ड्रेन्स डे का भरपूर आनंद लिया। जीवन ज्योति के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार पसारी ने श्री नंदलाल अग्रवाल एवं अन्य लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही जीवन ज्योति विगत 28 वर्षों से दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। आज के कार्यक्रम में श्री राम सेल्स के श्री नंदलाल अग्रवाल, विवेक लिहला, रवि श्रीवास्तव, विशाल कुमार,रोटरी क्लब के पार्था सिन्हा(अध्यक्ष), राजीव गोयल(सचिव), तजेंद्र सिंह, अंजू गंडोत्रा, पोलोमी सिन्हा आदि एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

धनबाद बिरसामुण्डा पार्क में दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के द्वारा स्पोर्ट्स डे।

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर  बिरसामुण्डा पार्क में दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के द्वारा स्पोर्ट्स डे तथा  पिकनिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद SSP श्री मनोज रतन चौथे जी थे।SSP सर ने  आज बच्चों के साथ यादगार पल बिताए। उन्होंने कहा ये मेरे लिए बहुत ही ख़ुशी के पल है जो आज इन बच्चों के साथ समय बिताने का अवसर मिला। उन्होंने बच्चों के साथ झूला झूले गेम्स खेला।स्पोर्ट्स डे की ओपनिंग डाॅ.आध्या जी के द्वारा किया गया।उन्होने आज डाइबिटिस डे के अवसर पर  बच्चों को पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारी दी गई। रेस,चम्मच दौङ,क्रिकेट तथा मेंढक दौङ में बच्चों ने जमकर हिस्सा लिया। सभी बच्चों को इनाम वितरित किया गया।बच्चों ने सभी झूलो का भरपूर आनंद लिया। तथा स्वादिस्ट नाश्ता तथा भोजन किया।बच्चों द्वारा यहाँ सफाई अभियान भी चलाया गया।  श्रीमती सरोज सरिया जी ने अनीता अग्रवाल जी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में  की खूब तारीफ की।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए DDC,SDO,समाज कल्याण,हेल्पफुल ग्रुप,डाॅ ओ.पी.अग्रवाल,जनक सबलोक,अंकित अग्रवाल, तथा अमृतसर फेमस हैपी कुलचा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी को पहला कदम की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।इस आयोजन में पहला कदम के 20 शिक्षकों का योगदान रहा।

इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
 पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।

0 Comments:

Post a Comment