आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बोकारो थर्मल में होने पर सम्मान समारोह आयोजित |
बोकारो थर्मल: रांची से दिल्ली जाने वाले आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन में शनिवार से शुरू हो गई जिसके उपलक्ष्य में ट्रेन ठहराव के पश्चात 'जिप' सदस्य सह भाजपा के वरिष्ट नेता भरत यादव सहित सेकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन उक्त ट्रेन के चालक और उपचालक को माला पहना कर ट्रेन को हरी झंडा देखा कर ट्रेन को रावना किया तत्पश्चात बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन में सभा का आयोजन किया गया सभा में उपस्थित गिरीडीह सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय का स्वागत भाजपा कार्यकर्ता एवं आम लोगो ने माला पहना कर किया सभा को सम्बोधित करते हुए 'जिप' सदस्य भरत यादव ने कहा की बोकारो थर्मल सहित अगल बगल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को मांग थी की बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन में दिल्ली जाने वाली आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन वा ठहराव हो। आमलोगों की मांगो वा समस्या को गम्भीरता से लेते हुए माननीय सांसद रवींद्र कुमार पाण्डेय ने केंद्रीय रेल मंत्री से वार्ता की जिसके बाद इस ट्रेन का परिचालन वा ठहराव शुरू हो सका । साथ ही कहे कि सांसद पांडेय सदेव जनसमस्याओं के निदान करने के प्रति तत्पर रहते है ।
इसके लिए सांसद श्री पाण्डेय के स्वागत में भाजपा कार्यकताओं वा आम नागरिकों ने समारोह का आयोजित कर सम्मानित किया । वहीं सांसद श्री रवींद्र कुमार पाण्डेय ने कहा की लोगो के असुविधा को देखते हुए इस ट्रेन का परिचालन वा ठहराव की गई। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर बोकारो थर्मल सहित बेरमो वासी सीधे दिल्ली वा रांची जा आ सकेंगे जिसके यात्रीयो को सुविधा के साथ साथ ट्रेन नही बदलना होगा। उन्होने कहा की भाजपा के केंद्र सरकार की नीति जिसमे सभी आम नागरिकों को सुविधा मुहीया कराने के साथ साथ आवास एवं बेरोजगारों को रोजगार मूहया कराना है | जिसपर केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर विकास कार्य कर रही है | उन्होने आने वाले 2022 तक इस सारे समस्या पूर्ण समाधान हो जाने की बात कही | साथ ही कहे बोकारो थर्मल में व्याप्त अन्य जन समस्या का निदान एवं हाबडा भोपाल यादि ट्रैनो का ठहराव करवाने की बात कहीं | मंच का संचालन विश्वनाथ यादव एवं धन्यवाद ज्ञपण हँस प्रसाद ने किया| सभा को सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो,मोतीलाल महतो,श्रवण सिंह,समीर गिरी,जीपी सिंह,पीजी सेन,अशोक सिंह,श्याम बिहारी सिंह,रामजी प्रसाद यादव,गोपाल यादव,शिव शंकर दुबे,बलराम राय,शिवेंद्र सिंह,आनंद गॉड,भूपेन कुमार आदि सेकडों भाजपा कार्यकर्ता वा आम ग्रामीण उपस्थित थे |
इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
0 Comments:
Post a Comment