GST Council Meeting: इन चीजों पर घटा GST, सिर्फ 50 चीजें हाई GST स्लैब में |
गुवाहाटी: वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू हो चुकी है। यह बैठक असम के गुवाहाटी में हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में करीब 200 चीजों पर लगने वाले जीएसटी की दर में कटौती की जा सकती है, जिससे इन 200 चीजों के दाम भी घट सकते हैं। सरकार ने संकेत दिए हैं कि उनकी तरफ से जीएसटी की दरों में कुछ राहत दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में खाना खाने पर भी 28 फीसदी लगने वाले जीएसटी को कम किया जाएगा। इतना ही नहीं, करीब 80 फीसदी सामानों पर लगने वाले जीएसटी की दरों में कटौती की जा सकती है। आपको बता दें कि गुवाहाटी में जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक चल रही है। 9 नवंबर यानी कल इसकी पहली बैठक हुई थी और आज यानी 10 नवंबर को इस बैठक का दूसरा दिन है।
अब सिर्फ 50 चीजें हाई जीएसटी स्लैब में।
शेविंग क्रीम, टूथ पेस्ट, चॉकलेट, शैम्पू आदि पर जीएसटी घटाया गया। अब सिर्फ 50 चीजें हाई जीएसटी स्लैब (28%) में हैं | कुल 227 चीजों पर लगता था हाई जीएसटी। जीएसटी काउंसिल के इस बड़े फैसले के बाद अब 177 चीजें हो गईं हैं सस्ती। डिओड्रेंड, शेविंग क्रीम, टूथ पेस्ट, चॉकलेट, शैम्पू आदि पर जीएसटी घटाया गया।
इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद श्री सोहन विश्वकर्मा।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद श्री सोहन विश्वकर्मा।
0 Comments:
Post a Comment