देवघर के अदालतों में लम्बे समय से लंबित पड़े मामलों की सुनवाई कर, जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास।
देवघर: झारखण्ड के एक्टिंग चीफ जस्टिस श्री डी0एन0 पटेल का आज देवघर आगमन हुआ। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उनके द्वारा बतलाया गया कि अदालतों में लम्बे समय से लंबित पड़े मामलों की सुनवाई कर उनका जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत् मुख्य रूप से पाँच वर्षों से अधिक पुराने 35,000 वादों, निगोसिएवल इन्सुट्रमेन्ट से संबंधित मामले एवं अन्य पाँच सौ वादों का निपटारा किया जाना है। इन सभी मामलों से संबंधित तथ्य जैसे किस जज के द्वारा किस जिला का कौन सा वाद में क्या निर्णय दिया गया आदि की जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध है। इससे अब वेबसाईट पर लोग किसी भी वाद/मामले की जानकारी आसानी से देख सकते हैं।
वहीं उनके द्वारा देवघर के नये कोर्ट भवन निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किये जाने के संबंध में बतलाया गया कि देवघर कचहरी में वादों एवं अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कचहरी को अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु भूमि चिन्ह्ति करने का प्रयास किया जा रहा है और यदि इससे संबंधित न्यायाधीशों की कमिटि से इसे स्वीकृत कर कचहरी को बड़े कैम्पस में षिफ्ट किया जाता है तो इससे सभी शहरवासी लाभान्वित होंगे। कचहरी हेतु बड़ा कैम्पस मिलने से वकालत खाना में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए अधिक जगह तो मिलेगी हीं, साथ हीं कोर्ट कैम्पस से सटे न्यायाधीशों का आवासन भी संभव हो सकेगा।
इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
0 Comments:
Post a Comment