// // Leave a Comment

धनबाद-चंद्रापुरा-रेललाइन को पुनः चालू करने के मांग। झारखण्ड बुक न्युज़ - 18-नवम्बर-2017, Post#001

धनबाद-चंद्रापुरा-रेललाइन रेल दो या जेल दो आंदोलन।

धनबाद-चंद्रापुरा-रेललाइन जो की बंद है को पुनः चालू करने के मांग को लेकर दिनांक 16-11-2017 को कतरसगढ़ स्टेशन में पार्षद डॉ विनोद गोस्वमी के नेतृत्व में महाधरना रेल दो या जेल दो आंदोलन का आज 139 वें दिन भी लगातार कोयलांचल वासियो का अनवरत जारी रहा।

धनबाद-चंद्रापुरा-रेललाइन रेल दो या जेल दो आंदोलन।


आंदोलन जारी रहेगा।

पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने माहाधरना को संबोथित करते हुवे कहा कि जब तक पूरी डिसी लाइन धनबाद से चंद्रापुरा चालू नही हो जाता है आंदोलन जारी रहेगा। पार्षद श्री गोस्वामी ने डीजीएमएस ,बीसीसीएल ,रेलवे सभी विभागीय अधिकारी डीसी लाइन में जल्द जांच कर पूरी डिसी लाइन में यात्री ट्रेन चलाए ।

धनबाद-चंद्रापुरा-रेललाइन आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन और श्री हेमंत सोरेन का समर्थन।

पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने जानकारी दी कि आज पूर्व मंत्री श्री मथुरा प्रसाद महतो के यहाँ जेएमएम के सुप्रीमो दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन आये थे अपने समर्थकों के साथ श्री शिबू सोरेन से मिलकर उनका स्वागत किया और महाधरना के मंच पर आने का श्री गोस्वमी ने आग्र्रह किया उस पर श्री शिबू सोरेन ने रेल दो या जेल दो आंदोलन की सराहना की और कहा कि की मैं आंदोलन के साथ हूँ जल्द ही कतरास आऊंगा पार्षद विनोद गोस्वामी के सर पर हाथ रखते हुवे आशिर्वाद दिया और आंदोलन को तेज करने को कहा विदित हो कि महाधरना आंदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन भी रेल दो या जेल दो आंदोलन के मंच पर आकर डॉ विनोद गोस्वामी के द्रारा चलाये जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया था । माहाधरना में ,राम कुमार शर्मा,अजय सिंह,परभात केड़िया, नरेश दास,परवेज इकबाल,नुरुल अंसारी,सोनू राय ,किसन पंडित,नसरूद्दीन खान,बिजय चावड़ा,लवली सिंह,अनवर अंसारी, विजय कुमार,मदन मोहन पांडेय,इमम्मूदिन खान,मोहमद मुजाहिद,उत्तम बाउरी,संतोष गोप,मनोज तुरी,नारायण साव, बद्री साब,विककी कुमार,राजकुमार गोस्वामी, तनवीर आलम,मोहमद सलीम,ओम प्रकाश कुमार,मनोज कुमार,राजकुमार चौरासिया, राजा अंसारी,मुकेश रवानी ,राजकिशोर सिंह, पंचनाद सिंह,जय राज शर्मा,कृष्णा कुम्हार,अमजद हुसैन, रमेश प्रजापति, धर्मेद्र कुमार,शंकर कुमार दास,मुख्तार खान,उदय रवानी ,इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है । पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद। सौजन्य: NEWS TODAY.......17 विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।

0 Comments:

Post a Comment