भारत एक धर्म निरपेक्ष देश
है ये हमने बचपन में पढा है और यह बात हम सभी भली भाँति जानते है पर साथ ही यहां
सहिष्णुता और असहिष्णुता जैसे शब्द हमारे शब्दकोष में जुड रहे हैं।
है ये हमने बचपन में पढा है और यह बात हम सभी भली भाँति जानते है पर साथ ही यहां
सहिष्णुता और असहिष्णुता जैसे शब्द हमारे शब्दकोष में जुड रहे हैं।
शायद हममें से कई लोग इसका
अर्थ भी नहीं समझते होंगें पर अब बीते कुछ सालों से कुछ ऐसी घटनाएं हो रहीं है
जिससे शायद लोगों को सहिष्णुता और असहिष्णुता जैसे शब्दों का अर्थ समझनें ज्यादा
परेशानी नहीं होगी।
अर्थ भी नहीं समझते होंगें पर अब बीते कुछ सालों से कुछ ऐसी घटनाएं हो रहीं है
जिससे शायद लोगों को सहिष्णुता और असहिष्णुता जैसे शब्दों का अर्थ समझनें ज्यादा
परेशानी नहीं होगी।
बीते सोमवार को भारतीय स्टार
सिंगर सोनु निगम ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था मंदिर और मस्जिद के आरती और आजान
से उनकी नींद खराब होती है और एक सवाल खडा किया की भगवान या अल्लाह को याद करने के
लिये इलेक्ट्रॉनीक सामानों कि क्या जरुरत है?
सिंगर सोनु निगम ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था मंदिर और मस्जिद के आरती और आजान
से उनकी नींद खराब होती है और एक सवाल खडा किया की भगवान या अल्लाह को याद करने के
लिये इलेक्ट्रॉनीक सामानों कि क्या जरुरत है?
इसके चलते एक बवाल खडा हो गया
और मुस्लिम धर्म नेता अतीफ अली अल कादरी नें एक फतवा जारी किया और कहा की जो भी सोनु
निगम के सिर को मुड्वा कर और उन्हें जुते की माला पहना कर पुरे भारत में घुमाएगा
उसे वह 10 लाख नगद ईनाम देंगें।
और मुस्लिम धर्म नेता अतीफ अली अल कादरी नें एक फतवा जारी किया और कहा की जो भी सोनु
निगम के सिर को मुड्वा कर और उन्हें जुते की माला पहना कर पुरे भारत में घुमाएगा
उसे वह 10 लाख नगद ईनाम देंगें।
बस फिर क्या था सोनु निगम
ने अपने सिर को मुडवा लिया और इसके बाद सोनू ने कहा, मैं सिर मुंडवा रहा हूं। 10 लाख तैयार रखो।
इसके बाद ऐसा प्रतीत होने अपने सिर को मुडवा लिया और इसके बाद सोनू ने कहा, मैं सिर मुंडवा रहा हूं। 10 लाख तैयार रखो।
रहा है की इस मुद्दे पर देश दो वर्गों में बट गया है फिलहाल हम दिखाते है सोनु
निगम के ट्वीट्स और उन पर दिये गये क़ॉमेंटस।
0 Comments:
Post a Comment