शौचालय निर्माण में सुधार नहीं तो मुखिया से विभाग वसूलेगा पैसा|
धनबाद(झारखण्ड): पेयजल एवं स्वच्छता विभाग शौचालय निर्माण में सुधार नहीं होने पर मुखिया से पैसा वसूलने की तैयारी में है। पत्र भेजकर स्थिति में सुधार लाने को कहा गया। उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। समय पूरा होने से पहले खामियां दूर करनी है। काम पूरा नहीं होने पर विभाग शौचालय के निर्माण में खामियां पाए जाने पर पैसा वसूलेगा। तेतुलिया बाघमारा में शौचालय निर्माण के लिए 12 लाख रुपए भेजे गए थे, जिसकी जांच में कई खामियां मिली थीं। हिदायत देने के बाद भी सुधार नहीं होने पर मुखिया को 25 अक्तूबर को कार्य से मुक्त करने का आदेश जारी हुआ था।
Clean India |
15 दिनों का समय मिला
कार्य से मुक्त करने के बाद सुधार के लिए मुखिया को 15 दिनों का समय दिया गया है। निर्धारित समय पर भी सुधार नहीं होने पर विभाग पैसा वसूलने का काम करेगा। तेतुलिया गांव में शौचालय निर्माण में सुधार की बात कही जा रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अफसरों की मानें, तो मुखिया ने समय की मांग की है।
सात दिन का समय मांगा
मुखिया ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से शौचालय निर्माण की खामियां दूर करने के लिए सात दिनों का समय मांगा है। तेतुलिया के बाद दूसरे गांव में सुधार की जा रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और स्वच्छ भारत मिशन की टीम जांच करेगी। इसके बाद कार्रवाई तय की जाएगी।
इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद श्री सोहन विश्वकर्मा।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद श्री सोहन विश्वकर्मा।
0 Comments:
Post a Comment