गोड्डा: शांति समिति की बैठक
गोड्डा में शांति समिति की बैठक हुई है । DC किरण पासी द्वारा बैठक के दौरान पर्व में शांति व्यबस्था बनायें रखने की अपील की है। मौके पर SP राजीव रंजन सिंह एसडीओ नमन प्रिये लकड़ा समेत कई पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।रांची: पूर्व मंत्री की माताजी का स्वर्गवास
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री कमलेश कुमार सिंह जी व आइएमए के प्रदेश महासचिव श्री प्रदीप कुमार सिंह जी एवं इंटक के प्रदेश महासचिव श्री विनय कुमार सिंह जी (बिनूजी) ,एवं श्री मुकुट कुमार सिंह जी की माता व पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्व. बैजनाथ सिंह जी की पत्नी चुनमुन देवी जी का आज दिनांक 22 मार्च 2018 शाम 4:30 बजे रांची के भगवान महावीर मेडीका अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया । इनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 3:00 बजे डालटनगंज में कोयल नदी के तट पर किया जाएगा।धनबाद : जिला शांति समिति की बैठक
जिला शांति समिति की बैठक आज टाउन हॉल धनबाद में की गई इस मौक पर धनबाद उपायुक्त SSP समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे इसके अलावा हर प्रखंड के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे बैठक बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार जिले में शांतिपूर्वक ढंग से रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है वहीं SSP ने बताया कि इस बार अतिरिक्त पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है, संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरा के द्वारा उपद्रवियों पर नजर रखा जाएगा इसके अलावा प्रबुद्ध व्यक्तियों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की के लिए प्रयासरत रहेंगे इस बार सोशल मीडिया पर रखी जाएगी सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई वहीं उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक अखाड़ों पर बिजली पानी सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी पदाधिकारियों ने सभी को रामनवमी की बधाई देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी मनाने का आह्वान किया।धनबाद : कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे नामांकन करने, पुलिस ने रोका तो हंगामा
धनबाद नगर निकाय चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है। इसी के कारण धनबाद में आज कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। लेकिन वहां पुलिस के साथ उनकी नोकझोक हो गई, जिसके बाद नामांकन कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने कहा- जानते हुए रोका। कांग्रेस प्रत्याशियों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें बेकार में परेशान करने के लिए पुलिस ने उन्हें रोका. कुछ प्रत्याशियों ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि आज आखिरी दिन है और पुलिस परेशान कर उन्हें नामांकन नहीं करने देना चाहती है. पुलिस ने कहा- नियम के खिलाफ अन्दर जा रहे थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर नियम तोड़ने का आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि नामांकन के लिए एक बार में चार ही लोग अन्दर जा सकते हैं. लेकिन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशी बड़ी संख्या में अन्दर जा रहे थे. इसलिए उन्हें रोका गया.लोहरदगा : कोयल नदी में डूबने से एक युवक की मौत
कोयल नदी में डूबने से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई ।मृतक का नाम सुमित वोहरा पिता कार्तिक उरांव भंडारा नौडीहा लोहरदगा का रहने वाला है जो फिलहाल में नदिया खर्चा टोली में डेरा पर रहते हैं लोहरदगा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई हैझारखंड: सूड़ी समाज कल्याण समिति का 29 वां केंद्रीय महाअधिवेशन
धनबाद ----झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति का 29 वां केंद्रीय महाअधिवेशन 23 मार्च दिन शुक्रवार समय 3:00 बजे से धैया दुर्गा मंदिर मैदान में आयोजन किया जाएगा। इस महा अधिवेशन का कार्यक्रम 3:00 बजे सामाजिक झंडोतोलन केंद्रीय अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी कंसारी मंडल केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड सुडि समाज कल्याण समिति ने दी।धनबाद : एसएसपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस नक्सली पकड़ाए
सुपर हार्डकोर नक्सली दम्पति गिरफ्तार। सारंडा की जंगलों में नक्सली गतिविधियों की शुरुआत करने वाले माओवादी प्रभाकर टुड्डू राजेश टुड्डू उर्फ फूलचंद उर्फ संथाल और उसकी पत्नी मुगली मुर्मू की गिरफ्तारी की पुष्टि ।एसएसपी मनोज रतन चोथे ने की पुष्टि।गिरफ्तार नक्सली दम्पति को मीडिया के सामने लाया गया। धनबाद में IVF सिटी सेंटर पर पत्नी की इलाज के लिए आया हुआ था इसी बीच चढ़ा पुलिस के हत्थे।धनबाद पुलिस ने दोनों को चाईबासा पुलिस के हवाले किया।चाईबासा में 22 नक्सली कांडों में थी दोनों की संलिप्तता।हज़ारीबाग़: बगोदर रोड विष्णुगढ़ में लगभग 15 लाख रुपये का सैकड़ों लीटर केरोसिन व डीजल जब्त
बगोदर रोड विष्णुगढ़ में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लगभग 15 लाख रुपये का सैकड़ों लीटर केरोसिन व डीजल जब्त, कार्रवाई में नकुल साव और अजय प्रसाद गिरफ्तार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य रंजन के नेतृत्व में चलाया गया अभियान अहले सुबह लगभग 3 बजे की कार्यवाही ।बगोदर रोड में अर्जुन होटल के निकट संचालित था संजय साव का अवैध कारोबार । टीम में सदर एसडीएम के अलावा सीओ विष्णुगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद कुमार झा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।धनबाद : रेल अधिकारियों ने किया डीसी लाईन की जांच
कतरास : हाजीपुर जोन के जीएम के बयान के बाद से डीसी लाईन फिर से चालू होने की उम्मीद जग गई है। इस परिपेक्ष्य में आज दोपहर समय रेलवे के कई अधिकारियों ने ट्राँली गाडी पर सवार होकर धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन का निरीक्षण किया। इस दौरान कुसुंडा, बसेरिया, बांसजोडा, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरासगढ, तेतुलिया हाँल्ट से सोनारडीह तक जांच किया। जांच के दौरान अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार किया। अधिकारियों के जांच से पहले रेल कर्मी दो दिन से ट्राँली गाडी से रूट जांच कर रहे थे। सुबह में भी कर्मियों ने ट्राँली से जांच की। जिसकी तसवीर है।धनबाद : पॉलिटेक्निक फाइनल ईयर के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी हुई मौत
धनबाद ब्रेकिंग @ पॉलिटेक्निक फाइनल ईयर के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी हुई मौत। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दुदानी कालोनी में किराए के मकान में रहता था सूचित सागर।पिता कोडरमा में हैं निजी विद्यालय के शिक्षक सह संचालक। मौके पर पहुंची पुलिस ।मौके पर बरामद सुसाइड नोट में लिखी थी ।नो वन्स रिस्पांसिबल माई डेथ। समाज की सोच बदल सॉरी।धनबाद : शहीद भगत सिंह,राजगुरू,सुखदेव की शहादत दिवस समारोह का आयोजन
धनबाद कतरास--दिनांक 23/3/2018 को शहीद भगत सिंह,राजगुरू,सुखदेव की शहादत दिवस समारोह का आयोजन कतरास शहीद भगत सिंह चौक पर किया गया है। निम्न कार्यक्रम में शामिल होने आप सादर निवेदित है।(1)प्रात: 5 बजे SSClub झींझी पहाडी से भगत सिंह चौक तक प्रभात फेरी।
(२)सुबह 6.30 बजे से श्रद्धांजलि
(३)संध्या 6 बजे से शहादत् सभा
(4)सांस्कृतिक प्रोग्राम 7.30 बजे स शाम से रात्रि 9 तक।
निवेदक:-अध्यक्ष,शहीद भगत सिंह स्मारक समिति,कतरास बाजार।(राजा)
0 Comments:
Post a Comment