गोरखपुर में CM आदित्य नाथ योगी ने डाला वोट,कानपुर में EVM खराब, बूथों पर हंगामा।
कानपुर। यूपी में निकाय चुनाव के लिए सुबह 7.30 बजे 24 जिलों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। मतदान शांति पूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए मंगलवार की शाम से ही जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी है। सुरक्षा के दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फ़ोर्स तैनात है।मेरठ, गोंडा , उन्नाव, गोरखपुर में वोटिंग शुरू हो गई है। सी0 एम0 योगी आदित्य नाथ ने गोरखपुर में अपना वोट डाला और कहा कि विपक्ष किसी भी कीमत से नहीं जीत पाएगा। बीजेपी प्रचंड बहुमत से आएगी।CM योगी आदित्य नाथ ने गोरखपुर में डाला वोट। |
ये हैं जिले, जहां होगी वोटिंग।
पहले चरण में सबसे दिलचस्प चुनाव अयोध्या नगर निगम का माना जा रहा है,जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मेयर पद के लिये किन्नर गुलशन बिंदु चुनाव मैदान में है। किन्नर के चुनाव लड़ने की वजह से अयोध्या का चुनाव लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। अयोध्या में पहली बार मेयर और पार्षदों का चुनाव होगा क्योंकि इसे हाल ही में नगर निगम बनाया गया है।
एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 15 सीओ,17 एसओ, 307 सब इंस्पेक्टर, दो हजार कांस्टेबल, 16 सौ होम-गार्ड और 36 सेक्शन पी-एसी के अलावा सी0आर0पीए0फ0 फ़ोर्स भी तैनात की गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि निष्पक्ष मतदान के लिए दो नगर पालिका परिषद एवं 11 नगर पंचायतों को 4 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में सुपर जोनल अधिकारी व सुपर जोनल पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।
इन पहचान पत्रों से डाल सकते हैं वोट।
देर रात तक पहुंचाई गईं मतदाता पर्चियां।
अति संवेदनशील बूथों का लाइव टेलीकास्ट।
बदायूं में भारी संख्या में सुबह-सुबह वोट डालने के लिए भीड़ जुटी।
-आज़मगढ़ के सगड़ी तह-सील स्थित महाराजगंज नगर पंचायत में सुबह सुबह मतदान के लिए पहुंचे मतदाता और मुस्तैद सुरक्षाकर्मी।
-अयोध्या नगर निगम के विभिन्न मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी।
-कानपुर में 50 से ज्यादा बूथों में ई0वी0एम0 खराब होने से वोटिंग देर से शुरू हो पाई, कई जगह हंगामा।
-उन्नाव में समय से शुरू हुआ मतदान।
-योगी आदित्य नाथ ने गोरखपुर में डाला वोट।
-मेरठ में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू, बूथों पर पहुंचने लगे लोग।
-वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान के लिए गोंडा में लंबी कतारें लग गई हैं।
-वोटिंग से पहले योगी आदित्य नाथ ने की पूजा।
इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट में लिखें और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
0 Comments:
Post a Comment