साउदी में नौकरी का ख्वाब दिखाने वाला गिरफ्तार।
धनबाद। सउदी अरब में नौकरी का ख्वाब दिखा कर धनबाद के युवाओं को झांसा देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। मुंबई के बानो स्टेट मुब्रा इलाके से धनबाद पुलिस ने आरोपी अली राजा को गिरफ्तार कर धनबाद लाया। पुलिस अली से पूछताछ कर रही है।कोर्ट में दाखिल शिकायतवाद के आधार पर तीन मई 2017 को धनबाद थाने में अली राजा, उसके बेटे दानिश और पुत्री यास्मीन के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि धनबाद के एक सौ से अधिक लोगों से सउदी अरब भेजने के नाम पर अली राजा और उसके पुत्र और पुत्री ने रुपए ठग लिए। एक-एक आदमी से 60-60 हजार रुपए लिए गए थे। नौकरी दिलाने में असफल होने के बाद कई किस्तों में अली राजा ने रुपए लौटाए, लेकिन अभी थी युवकों का करीब 18 लाख रुपए उसके पास बकाया है, जिसे वह नहीं लौटा रहा था। पांडरपाला के इकबाल नैयर ने सीपी केस के माध्यम से इसकी शिकायत धनबाद कोर्ट में की थी।
थमा दिया था जाली वीजा, एयरपोर्ट पर हुआ था खुलासा।
पुलिस जांच में यह बात सामने आया है कि अली राजा और उसके बच्चे विदेश भेजने की एजेंसी चला रहे थे। धनबाद के एजेंट के जरिए उसने रकम ऐंठे थे। विदेश भेजने के लिए उसने अपने ई-मेल से सबको वीजा भी भेजा था। साथ ही हवाई जहाज का टिकट भी भेजा गया था। जब एयरपोर्ट पर युवाओं के वीजा की जांच हुई तो उन्हें बताया गया कि वीजा जाली है। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ था।
धनबाद से मुंबई तक छुड़ाने के लिए पैरवी
अली राजा का गिरफ्तारी वारंट लेकर केस के आइओ बलिराम राउत मुंबई गए थे। जब बलिराम राउत अली राजा को गिरफ्तार कर मुब्रा के थाने ले गई तो वहां पुलिस वालों से लेकर कई सफेदपोश उसे छुड़ाने में जुट गए। आइओ ने वहां के थाना प्रभारी से कहा कि वे आरोपी को छोड़ देंगे, लेकिन इसके लिए अपने एसएसपी से बात करनी होगी। एसएसपी का नाम सुनते ही वहां की पुलिस शांत हो गई। इधर धनबाद पहुंचते ही अली राजा के पैरवी में कई लोग थाने पहुंच गए। शिकायतकर्ता भी थाने पहुंचा था। पैसा लौटाने की बात कहते हुए समझौते का भी प्रयास चला।
इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।
0 Comments:
Post a Comment