ICC World Cup 2019 Trophy First Look |
नमस्कार दोस्तों झारखण्ड इंफो में लॉग इन करने का बहुत बहुत शुक्रिया । दोस्तों यह ब्लॉग पोस्ट मेरी पिछ्ली पोस्ट का दुसरा भाग है जिसका शिर्षक नीचे है ।
इन टीमों ने सबसे ज्यादा वन-डे क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मैच खेले है । Teams who played most inauguration matches of ICC World Cup - Part One - पोस्ट पढने के लिये क्लिक करें ।
वन-डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 1999 - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (ICC World Cup 1999 - England VS Sri Lanka)
1999 में आयोजित यहाँ क्रिकेट वर्ल्ड कप टुर्नामेंट बीसवीं सदी का आखरी वर्ल्ड कप था । इसलिये इसे उस देश में आयोजित किया गया जहां क्रिकेट की शुरुआत हुई । इस वर्ल्ड कप में कई बाते खास थीं पर जिस खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो थे ग़ॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर । जो अपने पिता के देहांत के बाद वापस इंग्लैंड आकर टुर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने, शानदार शतक बना कर अपने पिता को श्र्दांजली दी और अपनी महानता की किताब में एक और पन्ना जोड़ दिया ।इस विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने 8 विकेटों से जीत लिया था । इस मैच के हीरो थे इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज़ एलक स्टीवर्ट जिन्होंने विकेट के पीछे तीन कैच पकडे और शानदार 88 रन बनाये ।
टीम ऑस्ट्रेलिया इस टुर्नामेंट के विजेता बने साथ ही वेस्ट-इंडीज़ के दो विश्व कप जीतने के रिकार्ड की बराबरी कर ली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान नें इस मैच में अपने सभी विकेट गवां कर सिर्फ 132 रन ही बना सभी जो अब तक के सभी विश्व कप फाइनल में सबसे कम स्कोर का रिकार्ड है ।
वन-डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 - दक्षिण अफ्रिका बनाम वेस्ट-इंडीज़ (ICC World Cup 2003 - South Africa VS West Indies)
2003 में युरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया महादेश के अफ्रिका चौथा महादेश बना जिसने क्रिकेट का वर्ल्ड कप आयोजन किया । टुर्नामेंट के मैंच दक्षिण अफ्रिका सहित जिम्बाब और किनीय में भी कराये गये । इस टुर्नामेंट में 14 टीमों ने हिस्सा लिया जो अब तक सबसे ज्यादा थी ।इस वर्ल्ड कप सबसे पहला मैच दक्षिण अफ्रिका और वेस्ट-इंडीज़ के बीच हुआ जिसे वेस्ट-इंडीज़ ने मात्र 3 रनों से जीत लिया था ।
इस टुर्नामेंट के सबसे खास बात यह रही की सेमी फाईनल में किनीया की टीम पहंच गयी थी, जहां इस टीम का सामना भारत से हुआ । फाईनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया नें भारत को 125 रनों से हराया और सबसे ज्यादा तीन बार विश्व कप जीतने का भी नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया । यह 21वी सदी का पहला विश्व कप टुर्नामेंट था ।
वन-डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 - वेस्ट-इंडीज़ बनाम पाकिस्तान (ICC World Cup 2007 -West Indies VS Pakistan)
2007 में केरेबियाई धरती पर आयोजीत यह विश्व कप कई बड़े उतार चढावों के लिए याद किया जाता है । यह विश्व कप के कुछ मैच टीमों के लिए एक हादसा बन कर आई । जो भारत और पाकिस्तान के लिये तो जैसे एक सदमा सा देकर गयीं । भारत और पाकिस्तान की टीमें इस वर्ल्ड कप में अपने पहले राउंड में टुर्नामेंट से बाहर हो गये । भारत को टुर्नामेंट से बाहर रास्ता बांग्लादेश ने और पाकिस्तान को आयरलैंड ने दिखाया और ट्रेजेडी यही खत्म नही हुई , इस मैच में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के तत्कालिन कोच बॉब वुल्मर को बड़े रहस्यमयी हालात में होटल के कमरे में मृत पाया गया । जिसकी सच्चाई का पता आज तक नहीं चल पाया ।इस टुर्नामेंट का पहला मैच वेस्ट-इडीज़ और पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसमें वेस्ट-इडीज़ ने पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया था । इस मैच के हीरो ड्वेन स्मीथ रहे जिन्होनें आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 15 गेंदों मे 32 रन बनाए और 10 ओवरों में मात्र 36 रन देकर 3 विकेट लिए ।
इस वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया और कुल मिला कर 51 मैच खेले गये । यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे उबाउ टुर्नामेंट साबित हुआ जबकि इसमें 2003 के विश्व कप से 3 मैच कम खेल गये थे ।
इस विश्व कप के फाईनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्री लंका से हुआ जिसे ऑस्ट्रेलिया नें ड्कवर्थ ल्युईस के आधार पर 53 रनों से जीत कर चौथी बार विश्व कप के खिताब को जीता ।
वन-डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 - भारत बनाम बांग्लादेश (ICC World Cup 2011 -India VS Bangladesh)
2011 में विश्व कप का सफर वापस भारतीय सरजमीं पर पहुंचा । इस टुर्नामेंट के कई मैच बांग्लादेश और श्रीलंका में भी कराये गये । आतंकवाद की मार झेल रहे पाकिस्तान को एक भी मैच की मेज़बानी दी गयी । इस विश्व कप टुर्नामेंट में कुल चौदह टीमों नें हिस्सा लिया और 49 मैच खेले गये ।इस टुर्नामेंट का सबसे पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया । विश्व कप के इतिहास में पहला ऐसा मौका था जब टुर्नामेंट का पहला मैच मेज़बान देशों के बीच हुआ था, इस मैच में वीरेंद्र सहवाग नें बांग्लादेशी गेंदबाज़ो की जिस तरह धुनाई की उसे देख कर साफ लग रहा था कि वो 2007 के विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों मिली हार का बदला ले रहे थे, वो भी चुन चुन कर । उन्होनें 140 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली, उनकी बल्लेबाजी इतनी खतरनाक थी की कई लोगों पता ही नहीं है कि इस मैच में विराट कोहली ने भी सैकड़ा लगाया था । बाग्लादेश की इस मैच 87 रनों हार हुई ।
भारत ने 28 सालों के बाद विश्व कप टुर्नामेंट जीता और सचिन तेंदुल्कर का सपना साकार हुआ । इस भारत ने फाईनल मैच में श्रीलंका को चार विकेटों से हराया और साथ ही विश्व के फाईनल में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलता पुर्वक पीछा करने का भी रिकार्ड बनाया । इस मैच के हीरो रहे मैजिकल माही जिन्होनें 79 गेंदों पर शानदार 91 रनों की पारी खेली थी । इसके साथ ही भारत विश्व की पहली ऐसी टीम बनी जिसने मेज़बानी करते हुए विश्व कप का खिताब जीता हो ।
वन-डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 - श्रीलंका बनाम न्युजीलैंड (ICC World Cup 2015 -Sri Lanka VS New Zealand)
2015 में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर विश्व कप की मेज़बानी की यह दुसरा मौका था जब ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की मेंज़बानी कर रहा था । इस विश्व कप में पिछ्ली बार की तरह कुल चौदह टीमों ने हिस्सा लिया और कुल 49 मैच खेले गये ।इस विश्व कप टुर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और न्युजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें न्युजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 98 रनों विशाल अंतर से हरा दिया था । इस मैच के स्टार परफॉर्मर रहे ऑलराउंडर कोडी एंडर्सन जिन्होनें पहले तो बल्लेबाज़ी में 75 रनों का योगदान दिया और गेदबाजी करते हुए केवल 3 ओवरों 2 विकेट चटका लिए ।
इस टुर्नामेंट का फाईनल ओस्ट्रेलिया और न्युजीलैंड के बीच खेला गया, विश्व कप के इतिहास में दुसरा ऐसा मौका था जब फाईनल की दोनो टीमें मेज़बान थी, इससे पहले 2011 विश्व कप में फाईनल खेल रही दोनो टीमें भारत और श्रीलंका विश्व कप की मेज़बानी कर रहे थे । ऑस्ट्रेलिया ने फाईनल में न्युजीलैंड को हरा कर पांचवी बार विश्व कप पर कब्जा जमा लिया जो एक रिकार्ड है ।
इस प्रकार 1975 से 2015 तक इंग्लैड और न्युजीलैंड ने 4-4 बार, वेस्ट-इंडीज़, भारत और श्रीलंका ने 3-3 बार, पाकिस्तान ने 2 बार और ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफिका, बांग्लादेश ने 1-1 बार विश्व कप का उद्घाटन मैच खेला है ।
Related Post :
दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसा लगा ये कमेंट में लिखना ना भुलें और अगर आप क्रिकेट के फैन हैं तो इस पोस्ट के अपने दोस्तों के साथ शेयर करें । जल्द ही हम वापस लौटेंगे एक नये रोचक पोस्ट के साथ ...ध्न्यवाद !
0 Comments:
Post a Comment