// // Leave a Comment

झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का जुन के पहले सप्ताह में निकलने की संभावना ।


Jharkhand 10th & 12th Exam Result may be delayed.


झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट इस बार देरी से जारी हो सकता है । रिजल्ट के जून के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है । दरअसल इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन देरी से शुरू हुआ था । रिजल्ट के बाद झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे झारखण्ड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते है ।

Jharkhand-10th-and-12th-board-exam-result
Jharkhand-10th-and-12th-board-exam-result


जिन विद्यार्थियों ने इस वर्ष झारखंड बोर्ड की हाईस्कूल या 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है । वे अपने रोल नंबर के साथ अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल साइट https://jac.nic.in/ पर चेक कर सकते है ।

jac.nic.in  साइट पर हो सकती है प्रोब्लेम, कैसे खोलें वेबसाईट


आपको बतादें कि झारखण्ड अकादमी परिषद् के 10वीं की परीक्षा 8 मार्च 2018 से 21 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी । इसके लिए राज्य में कुल 954 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वर्ष 2018 में कक्षा 10 में 431,734 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थीं ।

वर्ष 2017 में कक्षा 10 का परिणाम अपेक्षा के अनुकूल नहीं था । कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 57.91% था जबकि वर्ष 2016 में 10वीं के बोर्ड का रिजल्ट 67.54% था । वर्ष 2017 में कक्षा 10 में कुल 466,000 छात्र शामिल हुए थे ।


बिहार में भी हो रही है देरी 


बिहार बोर्ड मैट्रिक के स्टूडेंट्स कंफ्यूज न हों। बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे 20 मई से पहले घोषित नहीं किए जाएंगे । दरअसल बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के नतीजे का काम अभी पूरा नहीं हुआ है । बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  biharboard.ac.in पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

दरअसल ओएमआर (OMR) शीट के मिक्स होने के कारण रिजल्ट तैयार होने में अभी समय लगेगा । संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जून में घोषित किया जाएगा । रिजल्ट्स में किसी तरह की त्रुटि ना रहे इसके लिए दोबारा स्कैनिंग का काम शुरू हुआ है ।  सबसे पहले ओएमआर और अवॉर्ड शीट को अलग किया गया है ।

यूं चेक करें अपनी परीक्षा के परिणाम : - 

=> झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें - https://jac.nic.in/,
=> होमपेज पर 10th Results 2018 लिंक पर क्लिक करें,
=> अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें और Submmit बटन पर क्लिक करें,
=> स्क्रीन पर आपका रिजल्ट Show हो जाएगा,
=> रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें ।


ओएमआर (OMR) शीट कैसे भरते है : - 


अत्यंत महत्वपुर्ण :-
 आपके सुझाव और प्रश्न कॉमेंट बाक्स में ज़रुर लिखें और हमारे ब्लॉग को सब्स्क्राईब जरुर करें ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट मिलते रहें ।

0 Comments:

Post a Comment