// // Leave a Comment

धनबाद-चंद्रापुरा-रेललाइन को पुनः चालू करने के मांग। झारखण्ड बुक न्युज़ - 9-दिसम्बर-2017

"रेल दो या जेल दो" महाधरना आंदोलन


धनबाद।  दिनाँक 08.12.2017 को धनबाद -कतरासगढ़-चंद्रापुरा बंद रेल लाइन को पुनः चालू करने की माँग को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में चल रहे महाधरना आंदोलन "रेल दो या जेल दो" का 161 वे दिन लगातार जारी रहा ।

katras-chandrapura-railwayline
"रेल दो या जेल दो" महाधरना आंदोलन


बिसीसीएल सिम्फ़र के वैज्ञानिकों का सहयोग नहीं कर रही है


पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने महाधरना को सम्बोधित करते हुवे कहा कि हमारी लड़ाई जनहित के लिए है ।  धनबाद -कतरासगढ़-चंद्रापुरा रेलवे लाइन को अग्नि प्रभावित बता, डीसी रेलवे लाइन को बंद कर डीसी रेलवे लाइन के नीचे से बिसीसीएल के द्वारा कोयला खनन के प्रस्ताव एवं अग्नि प्रभावित स्थलों पर बिसीसीएल के द्वारा सिम्फ़र के वैज्ञानिकों को डीसी रेलवे लाइन अग्नि प्रभावित स्थलों पर आग नही बुझाने में सहयोग बिसीसीएल नही कर रही है इसके विरोध में कतरास क्षेत्र के मुख्य द्वार पर दिंनाक 11.12.2017 को दिन सोमवार को पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

धनबाद -कतरासगढ़-चंद्रापुरा रेलवे लाइन को 15.06.2017 से रेलवे लाइन को अग्नि प्रभावित बता कर अचानक बन्द कर दिया


विदित हो कि धनबाद -कतरासगढ़-चंद्रापुरा रेलवे लाइन को 15.06.2017 से रेलवे लाइन को अग्नि प्रभावित बता कर अचानक बन्द कर दिया रेलवे लाइन बन्द होने इस पर 26 जोड़ी यात्री ट्रेनो को बंद कर दिया इससे लाखो लोगो को आज भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है बंद रेल लाइन को पुनःचालू करने के लिये धनबाद डीआरएम के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना के साथ साथ डीआरएम कार्यालय का घेराव किया गया था तत्पश्चात पोलित ब्यूरो के सदस्य बृंदा करात के नेतृत्व में कोयला सह रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर डीसी लाइन को पुनः चालू करने के मांग के साथ साथ अग्नि प्रभावित स्थलों पर सिम्फ़र के द्वारा आग बुझाने के मांग की थी मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आग बुझाने के लेकर  उन्होंने आदेश भी बिसीसीएल को जारी किया था लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी बिसीसीएल इस मामले को लेकर आज तक मौन है सिम्फ़र को आज तक आग बुझाने बिसीसीएल ने कोई सहयोग नही कर रहा है बताते चले कि सिम्फ़र के वैज्ञानिकों के द्वारा 20 वैज्ञानिकों का आग बुझाने को लेकर एक टीम बनाई गई है सिंफर ने कई बार बिसीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ इस संदर्भ में वैज्ञानिकों ने कई बार पत्राचार किया लेकिन बिसीसीएल आग बुझाने को लेकर गंभीर नही है इसके साथ साथ हाल में ही बिसीसीएल के उच्च अधिकारियों के द्वारा एक बैठक कर डीसी लाइन के नीचे  से कोयला निकालने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जो  कोयलांचल के जनहित में नही है ।

ट्रेनो को पुनः परिचालन की माँग को लेकर जन आंदोलन लगातार चल रहा है


धनबाद -कतरासगढ़-चंद्रापुरा रेलवे लाइन को पुनः चालू करने एवम सोनारडीह से कुसुंडा तक अग्नि प्रभावित स्थलों पर सिम्फ़र के वैज्ञानिकों के द्वारा  वैज्ञानिक पद्द्ति से आग को बुझाकर सोनारडीह से कुसुंडा तक यात्री ट्रेनो को परिचालन की माँग को लेकर जन आंदोलन लगातार चल रहा है परंतु आज तक जिला प्रशासन ,रेल परबंधन,की ओर से कोई ठोस पहल नही कर रही है जो जनहित के लिए खेद का विषय है ।बिसीसीएल जल्द सोनारडीह से कुसुंडा तक आग को बुझाकर सोनारडीह से  कतरासगढ़  स्टेशन में  डीसी,इन्टरसिटी, झाड़ग्राम यात्री ट्रेनो का परिचालन के लिये मार्ग को  प्रसस्त कर दीजिएमज़ के द्वारा   एन ओ सी बिसीसीएल दिलवाने  का काम करे नही नही तो आने वाले दिनों में बिसीसीएल को कोयलांचल के लाखों लोगों का  कोप भाजन बनने के लिये तैयार रहे ।

पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा है कि किसी भी कीमत पर डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनो का परिचालन करना ही होगा डिसी लाइन के नीचे से कोयला नही निकालने दिया जाएगा  कतरास -बाघमारा कोयलांचल की आम जनता के साथ साथ सभी राजनैतिक पार्टी ,सभी सामाजिक संगठन, सभी महिला स्वयं  सहयता समूह , सभी छात्र संगठन,बिसीसीएल के  सभी मजदूर यूनियन संगठन ,सामाजिक कार्यकर्ताओ, एवं सभी जनप्रतिनिधियों  अपील की है कि बिसीसीएल की इस गैरजिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ कतरास क्षेत्र 04 के घेराव में  एकजुट होकर डीसी लाइन को बचाने के लिये आगे और कतरास को उजड़ने से बचायें।

आज के महाधरना में ,अजब लाल शर्मा ,नुरुल अंसारी,ललित सिंह,किसन पंडित,प्रभात केड़िया,अजय कुमार सिंह, मुख्तार अंसारी,जमील अंसारी,विनोद विश्वकर्मा, बद्री साव, नागों भुइया,दिनेश तेवारी,मोहमद राजा,जोगेनद्र प्रसाद,हीरा प्रसाद,बिजय कुमार,मनोज कुमार ,मोहममद इदरीश,मोहमद सेराज,मोहमद इम्तियाज, मोहमद साबिर,ललिता देवी ,गुडिया ख्तून,मंजू अग्रवाल,संगीता खान,इत्यादि सैकड़ो लोग शामिल थे।

इस विषय पर अपनी विचार आप कमेंट में लिखें और साथ ही अपनी बात को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्ल्स पर शेयर कर सकते है ।
पोस्ट पढनें के लिए धन्यवाद।
सौजन्य: NEWS TODAY.......17
विशेष धन्यवाद: श्री सोहन विश्वकर्मा।

0 Comments:

Post a Comment